- दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
- पत्नी और बेटी का मर्डर कर फरार हो गया है ट्रक ड्राइवर
GORAKHPUR: चिलुआताल के सिक्टौर में मां- बेटी का कत्ल बेरहमी से हुआ था। वारदात के वक्त कातिल काफी गुस्से में था। इसलिए उसने क्रूरता की हदें पार कर दी। महिला की गरदन रेतकर जान ली। बेटी को जमीन पर पटककर मारने की कोशिश की। बेटी की जान नहीं निकली तो उसकी गरदन रेत दी। यह खुलासा फ्राइडे को मां- बेटी के पोस्टमार्टम में हुआ। इस मामले में पुलिस महिला के पति और अज्ञात के खिलाफ हत्या, डेड बॉडी को छिपाने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के परिचित दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कमरे में कब्र बनाकर हो गया फरार
चिलुआताल एरिया के सिक्टौर बाजार में ट्रक ड्राइवर संतोष ने दो साल पहले मकान बनवाया। वह अपनी पत्नी अनीता और तीन साल की बेटी गुडि़या के साथ रहने लगा। होली के पहले संतोष घर आया। एक दिन उसको बरामदे से बालू उठाकर कमरे में रखते हुए देखा गया। होली के बाद ताला बंद करके वह गायब हो गया। थर्सडे को पब्लिक ने अनीता की दादी शिवराती को जानकारी दी। बताया कि मां- बेटी कहीं लापता हैं। अनीता की छह साल की बेटी अंकिता के साथ शिवराती सिक्टौर पहुंची। ताला तोड़ने पर अनीता और गुडि़या की डेड बॉडी बालू के नीचे दबी मिली। हत्या के बाद मां- बेटी की कब्र बनाकर डेड बॉडी को छिपाया गया था।
संतोष के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद मुकदमा
डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छह साल की अंकिता को गोद में लेकर बुजुर्ग शिवराती थाने पर पहुंचीं। उनकी तहरीर पर संतोष और अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या और हत्या के बाद डेड बॉडी छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। सिक्टौर में संतोष की कुछ युवकों से बहुत बनती थी। उनमें से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि वारदात में अकेले संतोष नहीं शामिल था।
अम्मा के साथ कहां गई गुडि़या
दादी मेरी अम्मा को क्या हुआ। गुडि़यां कहां चली गई। पापा को बुलवा लो। यह सवाल छह साल की मासूम अंकिता के हैं। उसकी बातें सुनकर सिक्टौर के लोगों के आंखें भर जा रही हैं। फ्राइडे को मां- बेटी का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में बेरहमी से कत्ल करने बात सामने आई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी बुजुर्ग महिला को सुपुर्द कर दिया। उधर आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस की एक टीम लगा दी गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल शुरू हो गई है।
पुलिस की टीम को लगाया गया है। मोबाइल नंबर्स के आधार पर जांच की जा रही है। पत्नी और बेटी के कत्ल के बाद आरोपी कहां छिपा होगा। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी