- मोबाइल से बात करने में नहीं दिया ध्यान
- फरेंदा से गोरखपुर जा रही ट्रेन से लगा धक्का
GORAKHPUR: कैंपियरगंज कसबा निवासी संतोष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। थर्सडे मार्निग वह मोबाइल से बात करने के चक्कर में रेलवे ट्रैक की तरफ चला गया। फरेंदा से गोरखपुर आ रही ट्रेन के धक्के से उसकी जान चली गई। युवक की मौत से कसबे में मातम पसर गया।
हर साल रामायण पाठ कराता था संतोष
कैंपियरगंज के उत्तरी गेट निवासी संतोष ने किराना स्टोर्स खोला है। कैंपियरगंज और फरेंदा के बीच रेंजर आफिस के पास कारन देवी का स्थान है। संतोष वहां पर हर साल दिसंबर रामायण और कीर्तन का आयोजन कराता था। थर्सडे को रामायणपाठ की पूर्णाहुति होनी थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से तैयार होकर संतोष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। वहां ढोल बजने की वजह से मोबाइल पर बात करने में प्रॉब्लम होने लगी। बात करते हुए वह रेलवे लाइन की तरफ चला गया। तभी फरेंदा से गोरखपुर आ रही ट्रेन से धक्का लग गया। हवा के झोंके से संतोष काफी दूर तक उछल कर गिरा।
दुर्घटना से सकते में आ गए लोग
ट्रेन के धक्के से संतोष की हालत बिगड़ गई। लोग आनन फानन में संतोष को गोरखपुर ले जाने लगे। पीपीगंज पहुंचे तो वहां रास्ते में एक नर्सिग होम पर प्राथमिक उपचार कराने गए। डॉक्टर ने संतोष को डेड बताया। डेड बॉडी लेकर लोग लौट गए। संतोष की अचानक हुई मौत से कसबे के लोग सकते में आ गए। संतोष के फैमिली मेंबर्स रो रोकर बेहाल हो गए। संतोष के दो बेटे और एक बेटी है।