- चिलुआताल के चिऊटहां पुल के पास हुई वारदात
- लिफ्ट देने के बहाने कार सवारों से लूट ली नकदी
GORAKHPUR:
रुपए एक्सचेंज कराने निकले रिटायर्ड सिपाही को धमकाकर बदमाशों ने एक लाख नकदी लूट ली। घटना गुरुवार की दोपहर चिलुआताल एरिया के मानीराम-चिऊटहा पुल के पास हुई। रिटायर सिपाही की सूचना पर संदेह जताते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एसओ ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लिफ्ट देने के बहाने बिठाया
जंगल अगही निवासी धनई प्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में थे। रिटायर होने के बाद वह गांव में रहते हैं। उनके पास पांच-पांच सौ रुपए की एक लाख नकदी थी। गुरुवार को पीपीगंज स्थित एसबीआई में रुपए बदलने के लिए वह पैदल ही घर से निकले। रास्ते में कार सवार लोगों ने उनको लिफ्ट देकर बैठा लिया। पीपीगंज कस्बे में उतारने के बजाय कार सवार उनको लेकर चिऊटहा पुल पहुंच गए।
धक्का देकर भागे कार सवार
आरोप है कि कार सवारों ने सिपाही को जानमाल की धमकी देकर रुपए से भरा झोला छीन लिया। मानीराम बंधे के पास कार से धक्का देकर गोरखपुर की ओर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से धनई ने पुलिस को सूचना दी। पीपीगंज के लिए निकले रिटायर सिपाही के साथ चिलुआताल एरिया में हुई वारदात को पीपीगंज पुलिस ने संदिग्ध माना। फिर तहरीर न मिलने की बात कहकर मामले को टालने में लग गई।
किसी कार सवार से लिफ्ट लेकर धनई गोरखपुर जा रहे थे। मानीराम बंधे के पास उनके साथ वारदात हुई। तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।
हरीसिंह यादव, एसओ पीपीगंज