- खोराबार एरिया में फोरलेन पर मिली युवक की डेड बॉडी

- मोबाइल नंबर पर कॉल करने से हुई पहचान

GORAKHPUR: खोराबार एरिया में बहरामपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह फोरलेन पर युवक की डेड बॉडी मिली। नेचुरल कॉल पर निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या कर युवक की डेड बॉडी फेंके जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई। उसकी जेब में मिले कागज पर लिखे मोबाइल नंबर से उसकी पहचान कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली, निवासी क्यामुद्दीन के रूप में हुई। युवक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है।

बाराबंकी कमाने जा रहा था युवक

गुरुवार की सुबह गांव के लोगों ने फोरलेन पर डेड बॉडी देखी। लूटपाट के बाद मर्डर करके युवक की डेड बॉडी फेंकने की आशंका में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो युवक की पहचान की कोशिश में जुट गई। तलाशी लेने पर उसकी जेब से कागज का एक टुकड़ा मिला जिस पर तीन मोबाइल नंबर लिखे थे। फोन करने पर मालूम हुआ कि मोबाइल नंबर उसके ससुराल वालों का है। ससुरालियों ने युवक के भाई इमरान का नंबर दिया। खुद भी लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। युवक के भाई ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम क्यामुद्दीन बाराबंकी कमाने जाने के लिए निकला था।

10 दिन बाद ससुराल से लौटा

इमरान ने पुलिस को बताया कि उसका भाई छह माह से घर पर था। करीब 15 दिन पहले वह सीवान के हुसैनगंज स्थित अपनी ससुराल गया। वहां 10 दिन रहकर वापस आया। इसके बाद बाराबंकी कमाने जाने की तैयारी में लग गया। बुधवार की शाम करीब चार बजे परिजनों ने उसे रवाना किया। गुरुवार की सुबह उसकी डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली। युवक की मौत पर परिजनों ने भी संदेह जताया। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।