- नेशनल हाइवे पर सहजनवा से भीटी की तरफ जा रहा था युवक

- मौके पर ही हो गई युवक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम के लिए भेजा

SAHJANWA: नेशनल हाइवे पर सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद-भीटी चौराहे के बीच सहजनवा से भीटी की तरफ जा रहा एक युवक रोलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। बाइक चला रहे युवक ने अचनक आगे देखा तो उसके सामने रोलर आ रहा था। रोलर से उसकी बाइक में टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद रोलर सहित चालक फरार हो गया। वहीं घर सूचना मिलते ही ईद की नमाज अता करने के बाद सेवइयां बनाने की तैयारी कर रहे परिजनों में मातम पसर गया।

सिलेंडर भराने गया था वसीम

सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद के पास 20 वसीम पुत्र सोहरत निवासी भीटी रावत सुबह 10 बजे घर से निकल कर बाइक से अपने भाई नसीम के साथ गाड़ी पर पीछे बैठकर सहजनवा गैस भराने गया था.11 बजे के करीब वह घर लौट रहा था। रास्ते में वह रहीमाबाद के पास खलीलाबाद की तरफ से आ रही एक रोलर गाड़ी की चपेट में आ गया .जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहे नसीम को खरोच तक नही आई। युवक पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था।

ख़ुशी के पहले पसरा मातम

भीटीरावत निवासी सोहरत के परिवार में ईद की तैयारियां जोरो पर चल रही थी। पूरे परिवार के लोग ख़ुशी का इजहार कर रहे थे लेकिन न जाने इस ख़ुशी पर किसकी नजर लग गई और यह ख़ुशी दिन मातम में बदल गया।

ईद की बधाई देने कुछ मेहमान भी घर आ गए थे। इसी बीच रसोई गैस खत्म हो गई। वसीम अल्लाह की इबादत में नवाज अदा कर घर आया और गैस भराने के लिए अपने भाई शमीम के साथ सहजनवा आ गया.गैस भराकर वह घर वापस लौटते समय रहीमाबाद के पास उसी लेन पर आ रही रोलर ने ठोकर मार दिया.ठोकर इतना जबरजस्त था की मौके पर ही वसीम की मौत हो गयी.मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया।

जनप्रतिनिधियो ने दी सांत्वना

वसीम की मौत की खबर सुनते ही सहजनवा के पूर्व विधायक यशपाल रावत, सपा प्रत्याशी मनोज यादव और भाजपा के वरिष्ट नेता रमाशंकर शुक्ल उसके घर गए। नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रोलर के बारे में पता किया जा रहा है।

यादवेन्द्र पाल, इंस्पेक्टर सहजनवा