- भोपा बाजार की घटना, लापरवाही से क्रॉस कर रहा था बंद रेलवे लाइन

GORAKHPUR: रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार करने की लापरवाह कोशिश हेल्थ वर्कर की जान ले गई। घटना शुक्रवार की सुबह चौरीचौरा के भोंपा बाजार रेलवे गेट पर हुई। बाइक सहित ट्रेन के इंजन में फंसा हेल्थ वर्कर 20 मीटर तक घिसटता रहा। यह घटना देखकर प्रत्यक्षदर्शी कांप उठे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया।

दवा देने जा रहा था मुंडेरा बाजार

बस्ती जिले के रानीपुर, बाबा चौक, करुअना निवासी गुलाब का बेटा गिरीराज गोरखपुर टीबी अस्पताल में संविदा कर्मचारी था। उसकी तैनाती सरदारनगर पीएचसी पर चल रही थी। शुक्रवार को एक पेशेंट की दवा पहुंचाने बाइक से वह मुंडेरा बाजार जा रहा था। भोंपा बाजार में पहुंचा तो रेलवे गेट बंद मिला।

भांप नहीं पाया खतरा

देवरिया की ओर से गोरखपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पार कर गई। रेलवे गेट न खुलने पर गिरिराज ने बाइक को भीतर घुसा दिया। बंद गेट से वह लाइन पार करने की कोशिश करने लगा। तभी गोरखपुर से देवरिया की ओर जा रही ट्रेन आ गई। ट्रेन के इंजन में उसकी बाइक फंस गई। इससे करीब 20 मीटर तक वह घसीटता रहा। गेटमैन ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मचारी उसे पीएचसी चौरीचौरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले मोबाइल से पुलिस ने पहचान की। उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। गिरिराज दो बच्चों का पिता था।