- चिलुआताल एरिया के मानीराम की घटना

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के मानीराम में पेट्रोल पंप के पास नरकट में अज्ञात युवक की डेड बॉडी मिली। पब्लिक की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि करीब एक हफ्ते पुरानी डेड बॉडी के पास से आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड और ट्रेन का टिकट बरामद हुआ है।

फोन नंबरों से जुटा रहे जानकारी

गुरुवार की सुबह गांव के लोग नरकट की झाड़ी काटने पहुंचे। बदबू उठने पर लोग करीब पहुंचे तो किसी युवक की डेड बॉडी देखकर शोर मचाने लगे। थोड़ी देर में भीड़ लग गई। कोई भी युवक को पहचान नहीं पाया। युवक की आंखें और जीभ बाहर निकली होने से गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुरानी डेड बॉडी होने से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। तलाशी लेने पर युवक के कपड़ों की जेब से कैंपियरगंज एरिया के सरपतहा निवासी अशोक कुमार कुशवाहा का वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, रेलवे टिकट बरामद हुए। डायरी में मिले मोबाइल नंबर्स से पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटाने लगी।

लूटकर फेंक गए जहरखुरान

युवक की डेड बॉडी मिलने के बाद से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि परदेस से लौटने वालों पर जहरखुरानों की नजर है। युवक की हत्या कर लूटपाट के बाद जहरखुरान उसे झाडि़यों में फेंक सकते हैं। युवक के पास मिले मोबाइल नंबर्स से पुलिस इस बात की जानकारी पुख्ता करने में लगी है। सीओ का कहना है कि परिजनों से बातचीत के बाद इसकी तस्दीक हो सकेगी।