- पुलिस मान रही संदिग्ध लेकिन नहीं कराया पोस्टमार्टम

- प्रधान और गांव वालों के कहने पर होने दिया दाह संस्कार

PIPRAICH: पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा बाजार स्थित एक गांव में एक युवक की मंगलवार को सुबह संदिग्ध मौत हो गई। युवक कच्ची पीने का आदी था। इसलिए माना जाता है कि उसकी मौत कच्ची पीने के कारण हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मौत को संदिग्ध माना लेकिन उसका पोस्टमार्टम कराना तक जरूरी नहीं समझा। सिर्फ प्रधान और गांव वालों के कहने पर बिना पोस्टमार्टम ही शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया गया।

सोया तो उठा ही नहीं

तुरहा बाजार के माही रामपुर टोला के जंगल अहमद अली शाह निवासी गुड्डू निषाद (40), पुत्र मूरत निषाद अक्सर कच्ची पीता था। चर्चा है कि सोमवार को शाम में भी वह कच्ची पीकर घर लौटा और सो गया। मंगलवार को सुबह जब वह नहीं उठा तो शोर हुआ। आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे। देखा तो उसकी मौत हो गई थी। किसी ने 100 नंबर पर सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन पुलिस ने इसे सीरियस नहीं लिया। पुलिस ने मौत को संदिग्ध तो माना लेकिन गांव वालों और प्रधान के कहने पर शव को परिजनों को सौंप दिया।