-गृह कलह से तंग आकर वृद्ध ने कर ली सुसाइड
- अमरूद के पेड़ से लटकती मिली डेड बॉडी, चार साल पहले हो चुकी है बेटे की मौत
- दो दिन पहले सास और ससुर को घर से निकाल दिया था बहू ने
GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया में अमरूद के बाग में एक वृद्ध ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मार्निग में उसकी फंदे से लटकती डेड बॉडी देखी गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस सुसाइड के पीछे कारण गृह कलह बता रही है।
ट्यूज्डे शाम से था लापता
गोरखनाथ के बनकटवा पटेल हरिजन टोला निवासी पल्टू हरिजन (म्भ्) प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ काम करता था। पल्टू ट्यूज्डे शाम से लापता था। रात भर वह नहीं लौटा तो पत्नी कांति उसकी तलाश कर रही थी। वेंस्डे मार्निग ग्रीन सिटी के पास अमरूद के बाग में एक वृद्ध की डेड बॉडी पेड़ से लटकती देखी गई। इसकी सूचना गोरखनाथ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह बॉडी पल्टू की है। सूचना पाकर उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई।
पारिवारिक कलह के चलते किया सुसाइड
गोरखनाथ एसओ ने बताया कि पल्टू ने सुसाइड पारिवारिक कलह के चलते किया है। चार साल पहले उसके बेटे रोहित की मौत हो गई थी। तबसे उसपर बहू और पोते के साथ परिवार की जिम्मेदारी भी आ गई थी। खर्च और पैसों को लेकर आए दिन परिवार में झगड़े होते थे जिससे वह परेशान रहता था। ट्यूज्डे को वह घर से निकला और अमरूद के बाग में एक पेड़ में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
बहू ने निकाल दिया था घर से
आस-पास के लोगों के अनुसार आए दिन विधवा बहू से वृद्ध पल्टू और उसकी पत्नी से विवाद होता था। दो दिन पहले बहू मंजू ने दोनों को घर से निकाल दिया था। पल्टू और उसकी पत्नी ग्रीन सिटी के पास समय माता मंदिर में शरण लिए थे। ठंड में घर से निकाले जाने के बाद दोनों पति-पत्नी परेशान थे। ट्यूज्डे नाइट पल्टू अचानक पत्नी को अकेला छोड़ कर चला गया था। कांति उसकी तलाश में दर-दर भटक रही थी।
वृद्ध की माली हालत खराब थी और प्रापर्टी डीलर्स के साथ काम कर परिवार का खर्च चला रहा था। पारिवारिक कलह से आजिज आकर उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
आरके सिंह, एसओ गोरखनाथ