गोरखपुर (ब्यूरो)।उधर बिजली निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि 220 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्र बरहुआं में आवश्यक अनुरक्षण कार्य कराने के कारण सप्लाई बाधित हो रही है। अघोषित कटौती के चलते इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली कटौती से परेशान लोग

एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है, वहीं मेनटनेंस के नाम पर एक-एक घंटे की कटौती से बेहाल हैं। शहर में अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। दिन में बिजली कटौती से पब्लिक परेशान हो गई। गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती से उपकरण भी जवाब देने लगे हैं। रुस्तमपुर के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि आये दिन होने वाली कटौती लोगों को परेशानी में डाल दिया है। अवर अभियंता के मोबाइल पर फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। अफसरों के पास कॉल किया जाता है तो उनका कहना है कि इस समय मेनटनेंस का कार्य चल रहा है इस वजह से सप्लाई बाधित है।

एक घंटे से ज्यादा प्रभावित हो रही सप्लाई

शहर में बिजली मेंटनेंस के अभाव में हर दिन एक घंटे से अधिक बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। इसमें टाउनहाल, राजीवनगर, शक्तिनगर, आजादनगर, कैंट, नौसड़, महेवा, नार्मल, टीडीएम, जगरनाथपुर, तुर्कमानपुर, राजघाट, रानीबाग, कठउर, बेतियाहाता, लालडिग्गी, मिर्जापुर, बसंतपुर, रामनगर, जनप्रिया आदि इलाके शामिल हैं। जहां हर घंटे पर कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ रोज पहले आवास विकास स्थित 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाले 11 केवी फीडर के बुशिंग कट जाने की वहज से सप्लाई प्रभावित रही। वहीं, रानीडीहा, बहार, गंधार इलाके में फीडर टेस्टिंग के चलते कई घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही।

महानगर के सबस्टेशन में मेटनेंस का कार्य चल रहा है। समाचार पत्रों में इसकी जानकारी दी जाती है। मेनटनेंस कार्य पूरा होने के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाती है।

- यूसी वर्मा, एसई शहर