pipiganj:
पीपीगंज से जसवल हो कर सीसई घाट तक जाने वाली सड़क पर आज कल चलना दूभर हो गया है। आलम यह है कि पूरी सड़क जल मार्ग में तब्दील हो गई है.प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं और ग्रामीण इस मार्ग से आवागमन करते है। विगत पांच वर्षो से खराब इस सड़क को बनवाने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार केवल आश्वासन देते रहे है। ग्रामीणों के कहने पर बस कुछ ही दिनों में सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा कोई कहता है की टेंडर हो गया है बस काम शुरू होने वाला है। इन कोरे आश्वासनों से यहां के लोग तंग आ चुके हैं।
छात्र-छात्राओं को होती है परेशानी
इस क्षेत्र के तिघरा, कानापार, कैथवलिया, बैरघाटा, निबवा, इटवा, बेलघाट बुजुर्ग, डंगपार भरोहिया , जोगिचक, जसवल, भक्सा समेत दर्जनों गाँव के लोग इस मार्ग से आवागमन करते है। इस मार्ग पर मयूर पब्लिक स्कूल आदर्श जूनियर हाई स्कूल, बाबू हरिचरण गुरु गोरखनाथ स्कूल, इंदिरा स्कूल, न्यू लाइट, पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूल स्थित है। इन स्कूलों के बच्चों के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसमें से एक स्कूल स्थानीय सांसद का भी है। पांच वर्षो से लगातार आश्वासनों के बावजूद कार्य शुरू न होने से इस क्षेत्र की जनता आंदोलित दिख रही है और सभी संबंधितों से अविलंब कार्य शुरू करवाने की मांग की है