- बेवरी चौराहे से पश्चिमी चौराहे तक सड़क बदहाल
- गोला गैस एजेंसी के पास बना बड़ा गढ्डा
GOLA BAZAR: गोला के बेवरी चौराहे से लेकर पश्चिमी चौराहे तक की सड़क पूरी तरह बदहाल हालत में है। जगह-जगह सड़क टूटकर गढ्डों में तब्दील हो गई है। बारिश का मौसम होने के कारण इन गढ्ड़ों में पानी भर जाने से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। लोग इसे ठीक कराने की कई बार मांग भी कर चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
आवागमन हो गया दुर्गम
रामजानकी मार्ग के गोला बेवरी चौराहे से पश्चिमी चौराहे तक सड़क पूरी तरह जगह जगह जर्जर होकर टूट गई है। थोड़ी ही बारिश में इनमें पानी भर जाता है। इस कारण आए दिन राहगीर गिरकर घायल हो जा रहे हैं। पैदल व दो पहिया वाहनों से चलने वालों को और मुसीबत उठानी पड़ रही है। गोला सरयू गैस एजेंसी के पास सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। यहां बड़ा गढ्डा बन गया है। इसी तरह बेवरी चौराहे के आईसीआईसीआई बैंक के सामने भी यही हालत है। काफी समय से बनी इस समस्या के चलते आवागमन में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता श्रीप्रकाश मिश्र, प्रदीप सिंह, रिंकू यादव, अभय साहू, विनय यादव, अमरनाथ वर्मा आदि लोगों ने इस रास्ते को शीत्र सही कराने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर यात्रा करना दुर्घटना को दावत देना है। इसके लिए तहसील पर कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ।