गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखनाथ मंदिर, महादेव झारखंडी व मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में फोर्स तैनात कर दी गई है। यहां ड्रोन और सीसी कैमरे से भी निगरानी होगी।
लगाई गईं दो कंपनी पीएसी
शिवमंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में दो कंपनी पीएसी, 100 दारोगा, दस महिला दरोगा, 450 सिपाही, 500 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। थानेदार के साथ ही चौकी प्रभारी व बीट सिपाही सुबह से ही क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर के आसपास मुस्तैद रहेंगे। महादेव झारखंडी, तिवारीपुर के बसियाडीह, मानसरोवर, राजघाट में मुक्तेश्वरनाथ, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा पर अधिकारियों की विशेष नजर है। महादेव झारखंडी में डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) के साथ ही डाग स्क्वाड की ड्यूटी लगी है। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि पीएसी, स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एलआईयू टीम भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से शहर को तीन जोन व 11 सेक्टर में बांटा गया है।