गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैैं। सिटी के सभी शिवालयों पर उमडऩे वाली भीड़ की मानिटरिंग करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैैं।
जलाभिषेक के लिए तैयार हैैं शिवालय
बता दें, गोरखनाथ मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, झारखंडी, बरकदही शिव मंदिर में मजिस्ट्रेट की तैनाती गई है। इस महाशिवरात्रि पर बन रहे अद्भुत संयोग के मद्देनजर शिवालयों में अपेक्षा से ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जलाभिषेक के लिए जहां मंदिरों को सजाए जाने का काम शुरु कर दिया गया है। वहीं भगवान भोले शंकर के भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखा गया है। मंदिर स्थलों पर मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
18 फरवरी की सुबह से लग जाएगी ड्यूटी
एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जो अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारी के साथ संबंधित थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग करेंगे। इसके लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय राजू कुमार को कोतवाली, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम विनय पांडेय को कोतवाली व डिप्टी कलेक्टर कुंवर सचिन सिंह को कैंट थाना क्षेत्र में तैनाती की गई है। इसके अलावा पांच शिवालयों के पास 18 फरवरी की सुबह 4 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल ढंग से संपन्न कराना है।
मजिस्ट्रेट - ड्यूटी स्थल
1- विकास, परियोजना अधिकारी डूडा - मुक्तेश्वर नाथ चकरा अव्वल, थाना-राजघाट
2- संदीप मौर्य, जिला दिव्यांगन सशक्तिकरण अधिकारी - शिव मंदिर महादेव झारखंडी, थाना-कैंट
3- अमित सिंह, युवा कल्याण अधिकारी - विष्णु मंदिर असुरन, थाना शाहपुर
4- राहसबिहारी चतुर्वेदी, क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी - गोरखनाथ मंदिर एवं लच्छीपुर खास, मसहंवा थाना क्षेत्र, गोरखनाथ
5- रविंद्र कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी - शिव मंदिर बरगदही थाना क्षेत्र गुलहरिया
नोट - सिटी मजिस्ट्रेट को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रुप में नामित किया गया है।