GORAKHPURÑ
लेवल 1 व 2 के अस्पतालों पर नजर रखन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गोरखपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत क्वीक ट्रीटमेंट के लिए 100 बेड के टीब अस्तपाल, ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय व वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में एल-1 व एल-2 स्तर की व्यवस्थाएं की गई हैं।
प्राथमिक स्तर पर ही ट्रीटमेंट
कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्त्यिो को लेवल-1 एवं लेवल-2 स्तर के अस्पतालों में क्वालिटी बेस्ड व्यवस्थाएं दी जाए, इसके लिए प्राथमिक स्तर पर ही ट्रीटमेंट कराए जा रहे हैं। इन निर्धारित अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं साफ सफाई, विद्युत आपूíत, दवाओ की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी किए गए हैं। डीएम ने बताया कि इन अस्पतालों में व्यवस्थाओ को सुदृढ़ करने व कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजो को किसी प्रकार की कठिनाई न होते पाए जाने पर पर्यवेक्षण के लिए मजिस्ट्र की तैनाती की गई है।
दो-दो हॉस्पिटल की जिम्मेदारी
डीएम ने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट दो निर्धारित चिकित्सालयों का वह खुद निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था सुदृढ़ व सुचारू रूप से क्रियान्वित कराना सुनश्चित करेंगे। यदि चिकित्सालयों में किसी उपकरण/संसाधन की आवश्यकता है तो इस सम्बंध में डीएम को तत्काल अवगत कराएंगे। डीएम ने बताया कि 100 टीबी अस्पताल, नगर मजिस्ट्रेट व ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज तहसीलदार, लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय में तैनाती की गई है।