- एक दिन ब्रेक के बाद फिर बरसे बदरा, 4.8 मिमि रिकॉर्ड हुई बारिश

- पहले दिन 17, दूसरे दिन 3 मिलीमीटर बारिश की गई रिकॉर्ड

- आगे भी बूंदाबांदी जारी रहने के आसार

GORAKHPUR :

मौसम की उठापटक का सिलसिला इन दिनों फिर शुरू हो गया है। सैटर्डे को दिन में घंघोर बारिश के बाद संडे देर रात से सुबह के बीच हल्की-फुल्की बरसात शुरू हो गई। इसके बाद पूरे दिन बारिश पर ब्रेक लगा रहा। मंडे को मौसम ने फिर करवट बदली और सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो करीब 10 बजे तक जारी रही, इसके बाद पूरा दिन बरसात का सिलसिला थमा रहा। मौसम की इस उठापटक से मौसम तो काफी सुहवाना हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आगे मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा, बीच-बीच में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

पानी बंद होने पर उमस बढ़ी

सैटर्डे को 17, संडे को 3 और मंडे को हुई 4.8 एमएम बारिश ने मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर को थोड़ा डाउन जरूर किया। मगर बीच-बीच में बारिश पर लगे ब्रेक ने मुश्किलें काफी बढ़ा दीं। बारिश न होने के दौरान उमस इस कदर बढ़ गई कि लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान ह्यूमिडिटी 74 से बढ़कर 85 परसेंट हो गई। वहीं सूरज भी दिनभर लुकाछिपी खेलता रहा, जिससे लोगों को कभी-कभी उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। मंडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 34.2 और मिनिमम टेंप्रचेर 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।