GORAKHPUR: रेल बजट ख्0क्ब्-क्भ् में उद्घोषित गाड़ी संख्या क्भ्0ब्फ्-क्भ्0ब्ब् लखनऊ-काठगोदाम त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ 7 फरवरी से किया जाएगा। ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से काठगोदाम के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी का नियमित संचलन 8 फरवरी से किया जाएगा। क्भ्0ब्फ् लखनऊ से 7 फरवरी को क्0.00 बजे प्रस्थान कर बरेली जंक्शन होते हुए काठगोदाम क्म्.फ्0 बजे पहुंचेगी। वहीं 0भ्0ब्ब् काठगोदाम से 7 फरवरी को ही क्7.फ्भ् बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से क्8.00 बजे होते हुए दूसरे दिन 00.0भ् बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 9, साधारण चेयरकार के फ्, एसी चेयरकार के 0क् और 0ख् एसएलआर समेत कुल क्भ् कोच लगाए जाएंगे।