-ओपेन स्टेट इंविटेशन हॉकी टूर्नामेंट

GORAKHPUR: स्पो‌र्ट्स हॉस्टल, रामपुर को हरा कर स्पो‌र्ट्स कॉलेज, लखनऊ स्टेट चैंपियन बन गया। खेल निदेशालय, उप्र की ओर से रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ओपेन स्टेट इंविटेशन हॉकी टूर्नामेंट खेला गया। ख्0 मार्च से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंडे को स्पो‌र्ट्स हॉस्टल, रामपुर और स्पो‌र्ट्स कॉलेज, लखनऊ के बीच खेला गया। मुकाबले के सेकेंड हाफ स्टार्ट होते ही लखनऊ ने अटैक करते हुए बढ़त बना ली।

राहुल के अटैक ने रामपुर को किया ढेर

फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। फ‌र्स्ट हाफ तक दोनों टीम लगातार प्रयास करती रही, मगर गोल मारने में सफल नहीं हो सकी। सेकेंड हाफ स्टार्ट होते ही अचानक लखनऊ ने अटैकिंग खेल दिखाना शुरू किया। राहुल ने ब्ब्वें और ब्म्वें मिनट में लगातार दो गोल कर टीम को ख्-0 की बढ़त दिला दी। भ्फ्वें मिनट में एक बार फिर मनीष राजभर ने गोल कर टीम की बढ़त फ्-0 कर दी। रामपुर की ओर से म्0वें मिनट में अनमोल ने गोल कर स्कोर फ्-क् कर दिया। इसके बाद दोनों टीम गोल नहीं कर सकी। इससे लखनऊ ने मैच फ्-क् से जीत लिया और विनिंग ट्राफी पर कब्जा कर लिया। समापन के चीफ गेस्ट विधायक डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल ने विनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रीजनल स्पो‌र्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह, दिलीप कुमार, अकरम परवेज, हरीराम, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।