- पिपराइच के मुडि़यारी बुजुर्ग में युवक का शव मिलने से सनसनी

- तीन साल से मायके में रह रही पत्नी ने मिलने के लिए बुलाया था

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: तीन साल से अलग रह रही पत्नी के बुलाने पर उससे मिलने गए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला पिपराइच एरिया के मुडि़यारी बुजुर्ग का है। शनिवार सुबह युवक की पहचान कर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। युवक के पिता ने बेटे की हत्या कर डेड बॉडी को लटकाने की आशंका जताई है। पिता ने बहू और उसके बहनोई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। युवक के साले को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और पीठ में चोट के निशान मिले हैं। लोगों में चर्चा है कि पत्नी ने ही युवक को बुलवाकर उसकी हत्या करा दी।

गया तो लौटा नहीं

मुडि़यारी निवासी फुलेना के बेटे वकील शुक्रवार शाम पत्नी रंजू से मिलने ससुराल गया। रात में उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। शनिवार सुबह गांव के गफ्फार की झोपड़ी में वकील की डेड बॉडी देखकर लोगों ने शोर मचाया। फुलेना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। फुलेना ने बेटे की हत्या कर डेड बॉडी को झोपड़ी में लटकाने का आरोप लगाया। बताया कि बहू और बेटे में विवाद की वजह से बहू अपने मायके में रहती थी।

बुला रही थी रंजू

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि वकील की शादी 10 साल पहले सिधौली की रंजू से हुई थी। रंजू तीन साल से अपने मायके में रह रही थी। उसे बुलाने के लिए कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हुई, लेकिन वह ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई। काफी प्रयास के बाद वह घर आई तो एक दिन रहकर ही लौट गई। कुछ दिनों के बाद वह वकील को संदेशा देकर बुलाने लगी।

आधार कार्ड का बनाया बहाना

फुलेना ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर बहू का फोन आया। उसने बेटे को फोन देकर बात कराई तो बहू ने उसका आधार कार्ड पहुंचाने को कहा। आधार कार्ड के बहाने पत्‍‌नी को बुलाने की बात कहकर वकील रात में ही ससुराल चला गया। लेकिन उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस बात की आशंका परिजनों को नहीं थी।

इन वजहों से कत्ल को मिल रहा बल

- अगर पंचायत के बावजूद पत्नी युवक के साथ लौटने को तैयार नहीं थी तो फिर अचानक उसे क्यों बुलाने लगी?

- वकील का मोबाइल डेड बॉडी के पास मिला। उसका सिमकार्ड गायब था।

- मरने वाले व्यक्ति की लंबाई पांच फुट से अधिक है। डेड बॉडी लटकने वाली जगह पर झोपड़ी और तख्त के बीच चार फीट से भी कम की ऊंचाई है।

- वकील के मुंह और कान से खून निकल रहा था। सुसाइड करने के कोई लक्षण नहीं मिले।

वर्जन

इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने अवैध संबंधों में बेटे की हत्या का आरोप बहू पर लगाया है।

-सुनील कुमार राय, एसएचओ, पिपराइच