- उचक्कों को पकड़ने नाकाम पुलिस

- तीन जगहों के गैंग पर जता रहे शक

GORAKHPUR: बैंक से रुपए निकालकर घर जाने में मामूली लापरवाही भारी पड़ सकती है। शहर से लेकर देहात तक उचक्कों, जालसाजों, ठगों और बदमाशों के निशाने पर बैंक के ग्राहक हैं। बैंक से रेकी करके बदमाशों का गैंग शिकार तलाश रहा है। पुलिस की सक्रियता पर भारी बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर मोतीराम अड्डा में एक महिला का 18 हजार लूट लिया। महिला की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पश्चिमी यूपी का गैंग

जिले में सक्रिय बदमाश रोजाना किसी न किसी को लूट रहे हैं। बैंक से रुपए निकालकर घर लौटने वाले उनकी निशाने पर हैं। पिछले एक हफ्ते के भीतर उचक्कों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को निशाना बनाया। हर वारदात के बाद पुलिस जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर पीडि़त को चुप करा रही है। पुलिस से जु़ड़े लोगों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और बस्ती के एक गांव का गैंग इस तरह की वारदातें करता है, लेकिन सही सुराग न मिलने पुलिस घनचक्कर हो गई है। गैंग के लोग शहर में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। सुबह होते ही वह शिकार की तलाश में निकलकर बैंकों की रेकी शुरू कर देते हैं। इस गैंग के लोग सुरक्षित और भीड़-भाड़ के इलाकों के बजाय ऐसी जगहों पर वारदात करते हैं जहां से उनको भागने में प्रॉब्लम न हो।

निशाने पर बैंक से निकलने वाले

पिछले एक हफ्ते के भीतर जितने लोगों के साथ वारदातें हुई। ज्यादातर लोग बैंक गए थे। इस वजह से संभावना जताई जा रही है कि बैंक पर मौजूद बदमाशों का गैंग रेकी करके लोगों को रास्ते में शिकार बना रहा है। गुरुवार को मोतीराम अड्डा में बदमाशों ने जिस महिला के रुपए लूटे। वह चौरीचौरा के पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रही थी।

हाल में हुई घटनाएं

12 मई 2016: खोराबार के मोतीराम अड्डा में महिला से 18 हजार की लूट, बैंक से रुपए निकालकर महिला घर लौट रही थी।

11 मई 2016: कैंट एरिया में अग्रसेन तिराहा के पास बैंक जा रही महिला कलेक्ट्रेट कर्मचारी से लूट।

11 मई 2016: पिपराइच कस्बा स्थित पीएनबी ब्रांच में रुपए जमा कराने गए किशोर को झांसा देकर उचक्कों ने पांच हजार रुपए उड़ा दिए।

10 मई 2016: कैंट एरिया में डीआईजी बंगले के पास पीडब्ल्यूडी ठेकेदार का आठ लाख लेकर बदमाश फरार हो गए। 10-10 रुपए का नौ नोट सड़क पर गिराकर बदमाशों ने ठेकेदार को आठ लाख का चूना लगाया।

09 मई 2016: कैंट एरिया के आजाद चौक, रुस्तमपुर में बैंक से 10 हजार निकालकर घर लौट रही महिला से बाइक सवार चार बदमाशों ने वारदात की। उसका पैसा छीनकर बदमाश भाग निकले।

07 मई 2016: खोराबार एरिया के कुसम्ही बाजार स्थित पीएनबी की ब्रांच में रुपए जमा कराने मजदूर को झांसा देकर उचक्के 28 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

ये बरतें सावधानी

- बैंक में किसी अपरिचित से बात न करें।

- रुपए निकालने के संबंध में किसी को जानकारी न दें।

- किसी पर कोई शक होने पर पुलिस को सूचना दें।

- अकेले बैंक आने-जाने के बजाय किसी के साथ रहें।

- बैंक और रास्ते में किसी अपरिचित के बहकावे में कतई न आएं।

हाल मे हुई ज्यादातर घटनाओं में बदमाशों ने बैंक आने-जाने वालों को निशाना बनाया है। बदमाशों के गैंग पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

अभय कुमार मिश्रा, सीओ, क्राइम ब्रांच