- नौ जगहों पर लूट की बनाई थी योजना

- गोरखपुर की आठ घटनाओं का खुलासा

GORAKHPUR: जेल में बंद शातिरों के इशारे पर जिले में लूट हो रही थी। शातिर सुभाष यादव से जुड़ा फैजल बदमाशों को पर्ची देकर टारगेट बताता था। तीन दिन रेकी करके बदमाशों का गैंग लोगों को लूट लेता था। पांच बदमाशों को अरेस्ट करके पुलिस ने खुलासा किया। मंगलवार की शाम एसएसपी अनंत कुमार ने यह जानकारी दी। बताया कि अंतरजनपदीय गैंग ने नौ लोगों को लूटने का प्लान बनाया था। लेकिन पुलिस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

चेकिंग में पकड़े गए बदमाश

शाहपुर के थानेदार आनंद प्रकाश शुक्ला सोमवार की रात चेकिंग पर निकले। पीएसी बिछिया कैंप, नेहरु विद्यालय के पास वह चेकिंग कर रहे थे। तभी तीन बाइक सवार पांच युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। युवकों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। लेकिन फोर्स ने उनको काबू कर लिया। युवकों के पास असलहे बरामद हुए। उनके पास मिली बाइक लूट की निकली। पूछताछ में युवकों की पहचान उरुवा एरिया के हेमचौरा निवासी राहुल यादव, कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेनी छपरा निवासी रमेश यादव, बेलीपार एरिया के धनसई निवासी आशिक अली, शाहपुर के धर्मपुर निवासी परवेज अंसारी और महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा एरिया के बेदौली निवासी अशोक के रूप में हुई। जांच में बदमाशों के पास से तीन तमंचे, लूट की तीन बाइक, 10 हजार नकद, 10 मोबाइल हैंडसेट और कई पहचान पत्र बरामद हुए।

पर्ची पर था लूट का हिसाब

बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वह लोग लूट करने निकले थे। उनके पास से एक पर्ची जिस पर लूट के विभिन्न जगहों के व्यापारियों का नाम, पता, उनके पास मौजूद ज्वेलरी का जिक्र किया गया था। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद सुभाष के कहने पर वह लोग लूट करने निकले थे। उनका 31 बदमाशों का गैंग है जिनमें 19 जेल में जबकि 12 बदमाश बाहर हैं। बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने खजनी, बेलघाट, कैंट, शाहपुर गोला सहित कई जगहों पर लूटपाट किया है। इनमें गोरखपुर जिले की आठ घटनाओं का खुलासा हुआ। बदमाशों के गैंग के सदस्य जेल में बंद बदमाशों से मिलने जाते थे। वहां से मिलने वाली पर्ची लाकर अन्य को दे देते। इसके बाद आगे का प्लान तैयार होता था।

इनको लूटने की थी तैयारी

पुलिस ने दावा किया गैंग का सरगना राहुल यादव है। उसके पास से लूट की तैयारी वाली कई पर्चियां मिलीं। आने वाले दिनों में बदमाश नौ घटनाओं को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए बदमाशों ने रेकी शुरू कर दी थी।

- संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद, उमारिया चौराहे पर ज्वेलर से पांच लाख की लूट

- सिकरीगंज कस्बे में ज्वेलर की दुकान से करीब 10 लाख रुपए की लूट

- कौड़ीराम चौराहे पर कारोबारी की दुकान से आते जाते समय लूट में 10 लाख मिलने की संभावना

- बड़हलगंज में सीमेंट कारोबारी से लूट की योजना

- भलुआन चौराहे पर गगहा के एक व्यापारी से वारदात की तैयारी थी।

- कुशीनगर के कप्तानगंज, महराजगंज जिले में मुख्य मार्केट और गोरखपुर के कुसम्ही बाजार में लूट की रेकी कर रहे थे।

- नॉर्मल टैक्सी स्टैंड के पास बदमाशों ने एक व्यापारी को टारगेट किया था।

शहर में बनाया ठिकाना, तीन दिन रेकी

लूट के लिए बदमाश टारगेट की कम से कम तीन दिन रेकी करते है। देहात से शहर तक जाल फैलाने वाले बदमाशों ने शाहपुर एरिया में ठिकाना बनाया था। डीडीयूजीयू में बीए के छात्र रमेश को मोहल्ले के परवेज ने कमरा दिलाया। गैंग सरगना राहुल भी रमेश के साथ रहने लगा। लूट के बाद अक्सर बदमाश कमरे पर पहुंचते थे। पास पड़ोस के लोगों के पूछने पर खुद को स्टूडेंट बताते रहे। लूट के लिए अशोक रेकी करता था। उसकी सूचना पर बाकी बदमाश धावा बोल देते थे। एसएसपी ने कहा कि जेल में बंद बदमाशों को लूट की साजिश रचने के मुकदमे में शामिल किया जाएगा।

पुलिस कराएगी वेरीफिकेशन

स्टूडेंट बनकर किराए पर कमरा लेने वाले बदमाशों ने पुलिस की आंखें खोल दी हैं। पुलिस एक बार फिर से किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाएगी। थानों की पुलिस को अपने एरिया में रहने वाले लोगों के वेरीफिकेशन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एसएसपी ने कहा कि अभियान चलाकर यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बदमाशों का गैंग पकड़ने वाली पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। इसलिए पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया जा रहा है। सुभाष यादव से जुड़े 12 बदमाश अभी बाहर हैं। उनको अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

अनंत देव, एसएसपी