- बड़हलगंज पुलिस को मिली कामयाबी

- ज्वेलर्स से लूट में सामने आया था नाम

GORAKHPUR: बड़हलगंज पुलिस ने शनिवार को दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया। लूट की घटनाओं में फरार चल रहे दोनों बदमाशों पर पांच-पांच हजार का इनाम था। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि उनके गैंग से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

चेकिंग के दौरान मिले संदिग्ध

शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बड़हलगंज के प्रभारी चौथीराम क्षेत्र में निकले। तभी किसी ने उनको दो बदमाशों ने बारे में सूचना दी। पुलिस ने डेरवा चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो संदिग्ध पकड़े गए। पूछताछ में दोनों की पहचान डेरवा निवासी दुर्गेश यादव और देवरिया, मदनपुर के देवापार निवासी राहुल उर्फ जयराम के रूप में हुई। पूछताछ के बाद पुलिस के चेहरे खिल गए।

लूट में फरार, दोनों पर था इनाम

जांच में सामने आया कि दोनों बदमाशों ने कई ज्वेलर्स को निशाना बनाया है। 16 अप्रैल 15 को सेमराखुर्द निवासी विकास वर्मा को लूट लिया था। मधुपुर चौराहे पर दुकान बंद करके घर लौट रहे विकास को तमंचा दिखाकर बदमाश 25 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी लूट ले गए थे। विकास की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। दुर्गेश के खिलाफ लूट सहित कई धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आजमगढ़ के बदमाशों के साथ मिलकर वह लूटपाट करता है।

दुर्गेश की काफी दिनों से तलाश चल रही थी। वह कई बार पुलिस के हाथ से निकल गया था। इस बार उसे पकड़ने में कामयाबी मिली।

चौथीराम यादव, एसओ बड़हलगंज