- मनी एक्सचेंजर की हत्या और लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश
- पांच हजार का इनामी अंकुश गिरफ्तार, सरगना पकड़ से दूर
GORAKHPUR : गोरखनाथ में मनी एक्सचेंजर की हत्या के खुलासे का दावा पुलिस ने शुक्रवार को किया। गुरुवार शाम पुलिस ने पांच हजार के इनामी अपराधी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस के साथ कोतवाली और गोरखनाथ पुलिस की टीम तैयार की गई थी।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस लाइंस सभागार में शुक्रवार को एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक बाइक से गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास है। किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए टीम ने गोरखनाथ की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मोटर साइकिल सवार दो युवक गोरखनाथ मंदिर की तरफ आते दिखाई पड़े। चेकिंग देख युवक बाइक मोड़कर पीछे की ओर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर उगला राज
पकड़े गए बदमाशों की पहचान पांच हजार इनामी चिलुआताल एरिया के भगवानपुर निवासी अंकुश उर्फ विवेक भारती, शाहपुर एरिया के तिकोनिया नम्बर दो टोला केवटहिया निवासी कमलेश के रूप में हुई। पुलिस ने अंकुश के पास से पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और कमलेश के पास से हैंडसेट मोबाइल बरामद किया। इतना ही नहीं बदमाशों के पास से लूट की एक बाइक भी बरामद की गई। पुलिस के गिरफ्त में आने वाले इनामी अपराधी अंकुश पर कोतवाली में तीन, शाहपुर में पांच, चिलुआताल में एक, गोरखनाथ में तीन और बेलीपार में एक समेत गंभीर धाराओं में कुल 13 मामले दर्ज हैं। वहीं कमलेश के खिलाफ पिपराइच, कोतवाली, कैंट और गोरखनाथ में कुल चार मामले दर्ज है।
मिली पिस्टल, कारतूस
पुलिस ने अभियुक्त अंकुश उर्फ विवेक भारती के पास से मनी एक्सचेंजर से लूटा गया बैग, यूएसए मेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लूट के जेवरात, पांच हजार रुपए, पैनकार्ड, बैंक पासबुक आदि बरामद किया गया है। वहीं अभियुक्त कमलेश के पास से जेवरात, लूट की पल्सर बाइक, पांच सौ नकदी, एक अदद मोबाइल बरामद हुआ है।
बनाना चाहता था नया गैंग
गिरोह ने ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर दिया था। सूत्र बताते हैं कि अंकुश धीरे-धीरे अपना गैंग बना रहा था। गैंग का सरगना इंदल फरार चल रहा है।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
- कोतवाली एरिया के गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास मनी एक्सचेंजर की लूट के इरादे से हत्या
- कोतवाली एरिया में एक युवक से पल्सर लूट
- शाहपुर एरिया में मुर्गा व्यवसायी से 70 हजार की लूट
- शाहपुर एरिया के रेल विहार में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट
- शाहपुर एरिया के भट्ठा चौराहे पर ज्वैलर्स से लूट
- चिलुआताल में ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 30 हजार की लूट
- कैंट एरिया में दो महिला से पर्स छीन कर 2 लाख 40 हजार की लूट
- गोरखनाथ एरिया में एलआईसी एजेंट से 3700 रुपये की लूट
- शाहपुर के धर्मशाला पुल के पास मुनीम से 3 लाख की लूट
- शाहपुर के खंजाची के समीप बैंक में रकम जमा करने जा रहे एजेंसीकर्मी से 3 लाख की लूट
- गोरखनाथ एरिया के जेपी हॉस्पिटल के पास राशिद को मारी थी गोली
- बेलीपार में स्वर्ण व्यवसायी से लूट
टीम को मिला इनाम
गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम में कोतवाली एसओ विजयराज सिंह, गोरखनाथ एसओ सदानंद सिंह, स्वाट क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक धर्मेद्र कुमार सिंह, सर्विलाश क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद, कोतवाली एसएसआई शेर बहादुर सिंह, धर्मशाला चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र यादव, धर्मेद्र नाथ तिवारी, सुभाष सिंह, मनोज कुमार चौरसिया, कुतुबुद्दीन, अविनाश सिंह, मोहम्मद शोएब, राहुल कुमार सिंह, मोहसिन, योगेश सिंह शामिल रहे। एसएसपी लव कुमार ने इस कामयाबी पर टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया।