- खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल में हुई वारदात
- मामा के साथ मंदिर में दर्शन कर लौट रही थी युवती
GORAKHPUR: मामा के साथ बुढि़या माई मंदिर दर्शन करने गई युवती से बदमाशों ने नकदी, मोबाइल लूट लिया। खुद को खोराबार थाना का सिपाही बताकर बदमाशों ने मामा-भांजी को पहले हड़काया। बात ना बनने पर दोनों की पिटाई करते हुए लूटपाट कर फरार हो गए। घटना गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे कुसम्ही जंगल में हुई। वारदात की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जा रहे थे पैदल
पिपराइच एरिया के चकदहा गांव की सोनम की ननिहाल कुशीनगर, अहिरौली क्षेत्र स्थित बघवार में है। गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे वह अपने मामा सुनील के साथ बुढि़या माई मंदिर दर्शन करने गई। दर्शन करने के बाद दोनों पैदल ही मेन रोड की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनों ने सामने से उनको रोक लिया।
जमाई धौंस फिर लूटा
बाइक सवार बदमाशों ने खुद को खोराबार थाना का सिपाही बताया। फिर जंगल में मामा-भांजी के घूमने पर धौंस जमाने लगे। दोनों ने युवकों की हरकत का विरोध किया तो मारपीट कर बदमाशों ने युवती के कान की बाली, तीन हजार नकदी और मोबाइल छीन लिया। बदमाशों के भागने पर दोनों ने शोर मचाया तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। युवती की सूचना पर खोराबार पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बुढि़या माई मंदिर के आसपास दुकान लगाने वालों ने पुलिस को बताया कि अक्सर लूटपाट की वारदात होती है। कभी वन दरोगा तो कभी पुलिस विभाग का आदमी बनकर बदमाश लोगों को शिकार बनाते हैं।