- बाइक सवार बदमाशों ने घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम

- तमंचा दिखाकर की लूट, छीन ले गए रुपयों से भरा बैग

GORAKHPUR : साहब, हम व्यापारी लोग हैं। दिन रात मेहनत करके रोज कमाते हैं और किसी दिन आपके विभाग की लापरवाही से हमारी मेहनत की कमाई कोई लूट कर चला जाता है। हर रोज कोई न कोई लुट रहा है। क्या हम इस शहर में रुपए लेकर चलना बंद कर दें साहब? ये सवाल आज हर गोरखपुराइट के जेहन में है। सिटी में बढ़ता क्राइम का पारा अब सूरज को भी टक्कर देने लगा है। लूट और चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस के होश उड़ा रखे हैं। वेंस्डे को एक फायनेंस कर्मी से 70 हजार की लूट ने पुलिस को एक और झटका दिया है। अब भी अगर पुलिस की सुस्ती नहीं उतरती तो गोरखपुर में रुपए लेकर निकलने वाले खौफ के साये में ही रहेंगे।

घात लगाकर की लूट

बांसगांव के कौड़ीराम में एसकेएस नाम की माइक्रो फायनेंस कंपनी का ऑफिस है। कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अरविंद कुमार और कर्मचारी अंकित तिवारी वेंस्डे मार्निग बाइक से चार गांव से कलेक्शन करके लौट रहे थे। करीब 12.30 उन्हें मलाव पुल के पास दो लोग मिले। पास ही उनकी बाइक खड़ी थी। जैसे ही दोनों कर्मचारी पुल से गुजरे, एक बदमाश ने तमंचे की बट से एक को घायल कर दिया। रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी कंपनी के डायरेक्टर और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

चूना लगाकर छिपाया नंबर

पुलिस की पूछताछ में रायबरेली निवासी अरविंद और फैजाबाद के रहने वाले अंकित ने बताया कि कुछ चार बदमाश थे। दो बाइक्स पर सवार बदमाश पीछा कर रहे थे, बाकी दोनों पुल के पास घात लगाकर शिकार का वेट कर रहे थ। दोनों बाइक्स की नंबर प्लेट पर चूना लगा हुआ था इसलिए नंबर नहीं पता चला।