पीपीगंज एरिया में सोनौली हाइवे पर हुई घटना
मुकदमे के बजाय वारदात को नकारने में जुटी पुलिस
GORAKHPUR: गोरखपुर सोनौली हाइवे पर सोमवार रात बदमाशों ने डंडा मारकर टाइपिस्ट को लूट लिया। बाइक सवार टाइपिस्ट पर हमला कर बदमाश 80 हजार रुपए नकद, बाइक, मोबाइल और 28 लाइसेंसी असलहों के कागजात भी लूट ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने वारदात से इनकार कर दिया। वारदात के बजाय कोई दूसरी वजह बताकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही है।
रात में घर लौट रहा था कुलदीप
पीपीगंज, हरपुर निवासी कुलदीप सिंह कलेक्ट्री कचहरी में टाइपिस्ट हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे कुलदीप अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। बगहीबारी गांव के पास हाइवे पर पहुंचे। तभी गमछा बांधे दो युवकों ने उनको रोकने की कोशिश की। बाइक की स्पीड बढ़ाकर कुलदीप ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने डंडा मारकर गिरा दिया।
पूछताछ कर लौट गए पुलिस कर्मचारी
कुलदीप के गिरने पर बदमाशों ने उनकी जेब से नकदी, मोबाइल निकाल लिया। बाइक लेकर जंगल कौडि़या की ओर फरार हो गए। कुलदीप की सूचना पर यूपी 100 के कर्मचारी पहुंचे। पूछताछ कर पुलिसवाले लौट गए। मंगलवार सुबह उसने थाने पर सूचना दी। लेकिन थाने की पुलिस ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। मामले को नकारने वाले थानेदार बाद में तहरीर न मिलने का हवाला देने लगे।
पीडि़त ने सिर्फ अपनी आपबीती बताई है। उनसे तहरीर मांगी गई थी। लेकिन तहरीर न मिलने से केस नहीं दर्ज हो सका।
हरी सिंह, एसओ पीपीगंज