कैंट एरिया के गिरधरगंज में हुई वारदात

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही तलाश

GORAKHPUR: कैंट एरिया के गिरधरगंज मोहल्ले में मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने टेंट कारोबारी से 51 हजार रुपए लूट लिया। टेंपो से उतरकर सड़क पार कर रहे कारोबारी को बदमाशों ने शिकार बनाया। हेलमेट पहने बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में देखकर पुलिस तेजी से तफ्तीश में जुटी है। फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा। लेकिन उनके बाइक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। हालांकि कैंट पुलिस ऐसी किसी वारदात से इंकार कर रही है। माना जा रहा है कि बदमाशों को गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले को दर्ज करके पर्दाफाश कर देगी।

रिश्तेदार की बेटी की है शादी

कैंट एरिया के गिरधरगंज निवासी ओंकारनाथ टेंट हाउस चलाते हैं। महराजगंज जिले के सिसवा बाजार में रहने वाले उनके रिश्तेदार की बेटी की शादी तय है। रिश्तेदार की मदद के लिए मंगलवार को मोहद्दीपुर की एसबीआई ब्रांच से ओंकारनाथ ने 50 हजार रुपए निकाले। टेंपो में सवार होकर गिरधरगंज पहुंचे। टेंपो उतरकर वह सड़क पा रहे थे। तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया।

फुटेज से मिला बदमाशों का सुराग

करीब पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से झोला छीन लिया। वह कुछ समझ पाते, इसके पहले बदमाश तेज रफ्तार से भाग निकले। थोड़ी देर बाद उन्होंने शोर मचाया तो लोगों को जानकारी हुई। पब्लिक की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी। गिरधरगंज निवासी शैलेष के मकान में लगे कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस ने बदमाशों के बाइक का नंबर पहचान लिया। लेकिन एक-दो दिनों तक व्यापारी को शांत रहने की सलाह देकर पुलिस लौट गई। ओंकारनाथ ने बताया कि उनके पास पहले से एक हजार रुपया नकद था।

पुलिस के हाथ लगे लुटेरे

सहजनवां एरिया में एक ज्वेलरी शॉप सहित कई जगहों पर हुई लूटपाट के शक में पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है। तकरीबन चार दिनों से पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।