- बांसगांव एरिया के डड़वा मनोहर गांव के पास की घटना

- वारदात के बाद पीडि़त यूपी 100 को करता रहा कॉल, नहीं मिला रिस्पांस

GORAKHPUR: एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाश 50 हजार कैश लूट ले गए। इस दौरान बाइक से कुचलने से संचालक का हाथ टूट गया। वह इसी हाल में पुलिस को सूचना देने के लिए यूपी 100 पर कॉल करता रहा लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। यदि कॉल रिसीव होती और पुलिस तत्काल रिस्पांस लेती तो लुटेरे पकड़े भी जा सकते थे। बाद में राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। घटना गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे बांसगांव थाना क्षेत्र के डड़वा मनोहर गांव के पास हुई।

ओवरटेक कर रोकी बाइक

बांसगांव के माल्हनपार, करवनिया निवासी दुर्गविजय मौर्य ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। ग्राहकों को रुपए बांटने के लिए वह गुरुवार को बैंक की ब्रांच पर गए। बैंक से 50 हजार रुपए निकाले। उनको 40 हजार रुपए 10-10 के नोट मिले। बाकी रकम सिक्के में मिले। सारा पैसा बैग में रखकर बाइक पर पीछे बांध लिया। रुपए लेकर घर लौट रहे थे। डड़वा मनोहर गांव के पास बदमाशों ने उनको ओवरटेक करके रोकने की कोशिश की।

टक्कर मारकर गिराई बाइक

बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोकने के लिए तमंचा भी दिखाया लेकिन दुर्गविजय ने बाइक नहीं रोकी। तब बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। इस दौरान दुर्गविजय बाइक के नीचे दब गए जिससे उनका बायां हाथ टूट गया। दर्द से कराह रहे दुर्गविजय से पैसा लेकर बदमाश फरार हो गए। दुर्गविजय ने घायलावस्था में यूपी 100 को सूचना देने के लिए कॉल किया। रिंग बजने पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। राहगीरों की मदद से दुर्गविजय ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया कि दो बदमाशों का मुंह गमछे से बंधा हुआ था जबकि एक बदमाश हेलमेट पहने था। एसपी ग्रामीण, सीओ खजनी ने मौका मुआयना करके बदमाशों की तलाश के निर्देश दिए।

वर्जन

बदमाशों की तलाश में दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।

जितेंद्र बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर, बांसगांव