- दस दिन में जिले में दर्जन भर से अधिक हो चुकीं वारदातें

- नोट बंदी के बाद से और सक्रिय हो गए हैं लुटेरे

GORAKHPUR: पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने से जहां पब्लिक परेशान है वहीं बदमाश अपने मंसूबे पूरे करने में लगे हैं। नोट बंदी के बाद गोरखपुर जिले में लूट की हुई ताबड़तोड़ घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। बीते दस दिन में कैंट, सहजनवां, गुलरिहा आदि थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने लगातार वारदातें की हैं। बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं लेकिन पुलिस उन पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

पुलिस को दे रहे चुनौती

जिले में इन दिनों लुटेरों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि बेखौफ बदमाश रास्ते में जा रहे किसी भी व्यक्ति की कनपटी पर तमंचा सटा लेट ले रहे हैं। बीते दस दिन के आंकड़ों की बात करें तो ग्रामीण व सिटी में दर्जन भर से अधिक लूट की वारदातें हुई हैं। कैंट, गुलरिहा, चिलुआताल, सहजनवां, खोराबार और बेलीपार में बदमाश बेकाबू होते जा रहे हैं। इन बिगड़ते हालातों पर पुलिस का दावा है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित टीम काम कर रही है। लेकिन बढ़ती जा रही घटनाओं को देख कर तो यही लगता है कि जिले का पुलिस प्रशासन बदमाशों के आगे लाचार हो चुका है।

इन स्थानों पर हुई वारदातें

14 नवंबर - गुलरिहा में ट्रेलर चालक से ढाई सौ लीटर डीजल की लूट

14 नवंबर - गुलरिहा के किसान चौराहे के पास दवा व्यापारी संदीप साहनी से तमंचा दिखा दस हजार की लूट

14 नवंबर - सहजनवां कसरवल के पास बाइक सवार को ओवरटेक कर 1500 रुपए व हेलमेट लूट

13 नवंबर - तिवारीपुर के सूरजकुंड मछली मंडी के पास बुजुर्ग महिला के दस हजार लूटे

12 नवंबर - खोराबार अराजी बसडीला गांव में तमंचे के बल पर 1400 रुपए व मोबाइल लूट

12 नवंबर - तरंग क्रॉसिंग के पास बैंक मैनेजर से लूट

11 नवंबर - शाहपुर एरिया में सब्जी खरीदकर लौट रही महिला की चेन लूटी

11 नवंबर - गुलरिहा एरिया के भटहट बाजार स्थित बैंक में व्यापारी के पैसे चोरी

10 नवंबर - चिलुआताल एरिया के चिऊटहा पुल के पास रिटायर्ड सिपाही से एक लाख रुपए की लूट

9 नवंबर - शास्त्री चौक पर रिक्शा सवार महिला की पर्स छीना

9 नवंबर - बड़हलगंज कस्बे में बदमाशों ने 15 हजार लूटे

9 नवंबर - बाइक सवार को गोली मारकर बदमाशों ने की लूटपाट

9 नवंबर - गोलघर में साड़ी खरीदने गई महिला के 28 हजार रुपए गायब