- रिश्तेदारों को शोक संदेश देने जा रहा था युवक

- गुलरिहा एरिया के बनगाई में दिनदहाड़े हुई घटना

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के बनगाई जंगल में बदमाशों ने राहगीर की बाइक, मोबाइल और पांच हजार नकदी लूट ली। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है। वारदात की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एसओ ने कहा कि पीडि़त ने लूटपाट की जानकारी दी है। जल्द वारदात का खुलासा कर ि1दया जाएगा।

जंगल में बदमाशाें ने लूटा

चिलुआताल एरिया के सिक्टौर का रामबदन अपने रिश्तेदार के घर शेखपुरवा जा रहा था। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे बनगाई जंगल में पहुंचा। तभी पहले से मौजूद पांच लोगों ने उसको रोक लिया। उसकी पिटाई करके जेब में रखी पांच हजार नकदी, मोबाइल छीन ली। धमकाते हुए उसकी बाइक लेकर जंगल की ओर भाग गए। कुछ देर बाद उस रास्ते से गुजरे राहगीरों की मदद से रामबदन ने पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई।

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

गुलरिहा पुलिस ने मौके का मुआयना करके पीडि़त से जानकारी ली। इस दौरान जंगल के आसपास गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि पहले भी वारदात हो चुकी है। बदमाश रोजाना किसी न किसी की साइकिल, नकदी और मोबाइल छीन लेते हैं। तीन जून को बदमाशों ने एक राहगीर की बाइक छीन ली थी। छानबीन के दौरान लावारिस हालत में बाइक जंगल से बरामद हुई। रोजाना वारदात की बात सामने आने से पुलिस वाले दंग रह गए। पुलिस वालों ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती। पहली बार लूट की शिकायत मिली है।

वर्जन

पीडि़त की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है। जंगल में सक्रिय बदमाशों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। पीडि़त से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

सुनील कुमार सिंह, एसओ गुलरिहा