- खोराबार एरिया में मैनेजर से हुई 80 हजार की लूट
- दिन दहाड़े वारदात से फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच
GORAKHPUR: जंगल चंवरी में गुरुवार सुबह बदमाशों ने ग्राहक सेवा संचालक से बैग लूट लिया। बैग में रखे 80 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, कागजात के साथ ही मैनेजर और उसके परिचित का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए। तमंचे के बल पर मैनेजर को रोकने वाले चार-पांच बदमाशों ने डंडे से मारकर वारदात की। वारदात पर संदेह जताते हुए पुलिस जांच में जुटी है। एसपी सिटी हेमराज मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे मैनेजर
जंगल चंवरी निवासी शेषनाथ पासवान क्षेत्र के मिर्जापुर में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। उनके गांव का राजू उस वहां कर्मचारी है। गुरुवार सुबह वह राजू संग बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे। रास्ते में झुनझुनवा नाला के पास पहुंचे। तभी बदमाशों ने धावा बोल दिया। तीन बाइक से हेलमेट पहने, गमछे से मुंह बांधे बदमाशों ने शेषनाथ को चारों ओर से घेर लिया। करीब पांच से छह लोगों के अचानक आगे आने पर शेषनाथ कुछ समझ नहीं पाए। उनमें से एक ने तमंचा निकालकर शेषनाथ को काबू कर लिया। बाकी बदमाशों ने डंडे से मारकर बैग छीन लिया। शेषनाथ की बाइक पर पीछे बैठे राजू की पिटाई कर दी। उनके बाइक की चाबी निकालकर जंगल सिकरी के बान पोखर मंदिर की ओर फरार हो गए। बदमाशों के भागने पर शेषनाथ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस घटना की असलियत पर पुलिस संदेह जता रही है।
वर्जन
मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
- हेमराज मीणा, एसएसपी