- बदमाशों ने युवक को बनाया शिकार
- ताला तोड़कर तीन कमरों से सामान ले गए चोर
GORAKHPUR: जिले में दो जगहों पर लूट और चोरी की घटनाएं हुई।
गगहा एरिया में बदमाशों ने युवक की बाइक छीन ली। खोराबार के तारामंडल में तीन कमरों का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान उठा ले गए। गगहा की घटना को पुलिस ने फर्जी बताया। चोरी के मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है।
तीन कमरों से ले गए नकदी, गहने
खोराबार एरिया के तारामंडल में एडवोकेट शकील अहमद का मकान है। उनके मकान में सेल्स टैक्स के सीटीओ शिवशंकर, राम निवास और मनीष राय किरायेदार हैं। होली के मौके पर तीनों लोग घर चले गए। मंडे को लौटकर आए तो कमरों का ताला टूटा मिला। बाउंड्रीवाल फांदकर घुसे चोर कमरों का ताला तोड़ कर सामान उठा ले गए थे। शिवशंकर के कमरे से टीवी, राम निवास के कमरे से ख्भ् हजार नकदी और भ्0 हजार के गहने, लैपटाप सहित कई सामान उठा ले गए। तारामंडल चौकी पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
युवकों ने मारपीट कर छीन ली बाइक
गगहा एरिया के बैरिहवा में संडे नाइट बदमाशों ने युवक की बाइक लूट ली। पीडि़त ने फ्0 हजार रुपए भी छीने जाने की सूचना पुलिस को दी। बांसगांव एरिया के सिधुआपार का वरुण किसी काम से बैरिहवा में गया। रात में वह घर लौट रहा था। तभी गांव के पास कुछ युवकों ने उसकी बाइक छीन ली। उसने पुलिस को लूट की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बैरिहवा निवासी एक युवक के घर से उसकी बाइक बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि वरुण का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट हो चुकी है।
गगहा में लूट की सूचना झूठी निकली। मारपीट के मामले में युवक ने फर्जी सूचना दी थी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण