- लुधियाना से कमाकर घर लौट रहे युवक की ले ली जान

GORAKHPUR: त्योहार में बाहर से कमाकर घर लौट रहे हैं तो सावधान रहिए। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक जहरखुरान ताक लगाए बैठे हैं। जरा सी असावधानी से सामान और रुपए तो जाएंगे ही, जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। शुक्रवार की रात मेडिकल कॉलेज में जहरखुरानों के शिकार एक युवक की जान चली गई। एक पखवारे केभीतर आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को जहरखुरान अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं जिम्मेदार उनपर अंकुश लगाने में नाकाम हैं।

तीन नवंबर की रात मिला था अचेत हाल

बांसगांव एरिया के हरिहरपुर गांव के प्रदीप का बेटा सूरज प्रकाश लुधियाना में रहकर कमाता था। तीन नंवबर की रात स्टेशन परिसर में वह अचेत हाल मिला। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। उसके पास मिले परिचय पत्र से पहचान होने पर पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उसकी जान चली गई। वह दो भाइयों में छोटा था। परिवार का खर्च जुटाने के लिए लुधियाना कमाने चला गया था।

बॉक्स

त्योहार में हो जाते हैं सक्रिय

त्योहार के करीब आने पर जहरखुरान सक्रिय हो जाते हैं। इसकी जानकारी होने के बावजूद जीआरपी और आरपीएफ की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सक्रिय जहरखुरानों का गैंग परदेस से कमाकर लौटने वाले लोगों पर नजर रख रहा है। दिवाली से लेकर छठ पूजा के बीच में गोरखपुर जंक्शन पर एक्टिव जहरखुरानों ने आधा दर्जन से अधिकार यात्रियों को अपना शिकार बनाया लेकिन किसी भी घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने में जीआरपी नाकाम रही।

डरा रहे ये वारदात

01 नवंबर 2016: परदेस से कमाकर लौट रहे युवक को जहर खिलाकर बदमाशों ने जंगल में फेंका। 30 हजार नकदी और बच्चों का कपड़ा लेकर फरार हो गए।

30 अक्टूबर 2016: सीआरपीएफ जवान को जहर खिलाकर बदमाशों ने पांच हजार नकदी और मोबाइल लूट लिया। जवान यूनिवर्सिटी चौराहे पर अचेत हाल मिला।

28 अक्टूबर 2016: खोराबार एरिया के वनसप्ती में युवक अचेत मिला। मऊ निवासी राजेश राजभर को लूटकर जहरखुरान फेंक गए थे।

28 अक्टूबर 2016: खोराबार के रघुनाथपुर में फोरलेन के पास युवक अचेत हाल मिला। परदेस से कमाकर लौट रहे बेलाकांटा के गिरजेश से जहरखुरानों ने नकदी और सामान लूट लिया।

ऐसे बनाते हैं शिकार

जीआरपी से जुड़े लोगों का कहना है कि जहरखुरानों का गैंग यात्रियों पर नजर रखता है। यात्रियों से बातचीत के दौरान वह पूरी जानकारी ले लेते हैं। किसी न किसी बहाने यात्रियों को बातों में फंसाकर उनको नशीली दवाएं खिला देते हैं। यात्री कें अचेत होने पर जहरखुरान उनका सामान और पैसा लेकर चले जाते हैं। कई बार जहरखुरानी के शिकार यात्री अ‌र्द्धविक्षिप्त हाल में भटकते मिलते हैं। लेकिन उनको नशेड़ी समझकर लोग ध्यान नहीं देते हैं। समय से उपचार न मिलने पर जहरखुरानी के शिकार लोगों की जान भी चली जाती है।

ये बरतें सावधानी

- यात्रा के दौरान किसी अपरिचित से खाने-पीने की वस्तुएं न लें।

- यात्रा के समय नकदी, ज्वेलरी और कीमती सामान रखने से परहेज करें।

- रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर मिलने वाले संदिग्ध लोगों से सतर्क रहें।

- अपरिचितों से बातचीत के दौरान कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें।