- लगातार बढ़ रही शॉर्ट सर्किट की घटनाओं से बिजली विभाग की लापरवाही उजागर
- गर्मी में ढीले तार बन रहे आग का कारण
GORAKHPUR: जिले में बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक साल में गर्मी के कारण कहीं आग से घर, खेत और खलिहान जले हैं तो किसी को पोल में करंट उतरने या तार टूटने से झटका लगा है। हर साल बिजली विभाग दावा करता है कि गर्मी में तार के शॉर्ट सर्किट से लोगों के घर नहीं जलेंगे। इसके बावजूद गर्मी आते ही आए दिन हो रही आग की घटनाएं इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं।
लगातार जारी हैं हादसे
शॉर्ट सर्किट से ही कैम्पियरगंज तहसील के बजहा गांव में रविवार को आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। वहीं 27 मार्च को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खडेसरी गांव में ढीले तार की चपेट में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। गर्मियों में ग्रामीण एरिया में तो दिन में आने वाली बिजली भी नागरिकों का पसीना छुड़ा दे रही है। बिजली तारों से निकली छोटी सी चिंगारी से फसलों का जलना जारी है। पिछले एक महीने में जिले में आधा दर्जन अगलगी की घटनाओं ने 100 एकड़ से अधिक की फसलों को खाक कर दिया है।
बिजली विभाग की लापरवाही
- जर्जर तार को न बदलना
- समय-समय पर तारों की जांच न करना
- पोल के पास कंज्यूमर्स के जोड़े गए तारों को ढीला बांधना
- पोल के इंस्युलेटर की जांच न करना
- सब स्टेशन पर रिले ट्रिप न होना
- ट्रांसफॉर्मर पर मानक के अनुसार फ्यूज वायर न बांधना
- एलटी लाइन पर हाई वोल्टेज की सप्लाई कर देना
- पोल पर तारों की जांच न करना
- तारों पर कटिया कनेक्शन लगाना
फसल जलने की ताजा घटनाएं
- 3 अप्रैल को कैम्पियरगंज तहसील के बजहा गांव में लगभग 20 एकड़ फसल जलकर खाक
-1 अप्रैल को भटहट के मोहउद्दीनपुर के टोला महुअवां में एक एकड़ फसल जली।
-29 मार्च को गोला क्षेत्र के खोपापार में लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक
- 29 मार्च को ही गोला क्षेत्र के नरहर गांव में भी आग से 8 एकड़ अरहर की फसल जली
- 30 मार्च को पिपरौली के जैतपुर में आग लगने से लगभग 30 एकड़ गेहूं और अरहर की फसल जल गई
पिछले वर्षो में बिजली से हुई मौतें
- 27 मार्च 2016 को बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के खडे़सरी गांव के घरों में 11 हजार वोल्ट उतरने से साधना (16), नेहा (11), शैलेंद्री (25) और सुमन (30) झुलस गई।
- 14 अगस्त को चिलुआताल में पोल में करंट उतरने से एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत
- 6 अगस्त 2015 को खजनी थाना क्षेत्र के छताई गांव के सात वर्षीय दिव्यांश पुत्र राजेश यादव की गिरे हुए तार से करंट लगने के कारण मौत हो गई।
-11 जुलाई 2015 को शास्त्रीनगर तेलिया कुआं निवासी रामस्वरूप पुत्र स्व। गामा की पोल पर काम करते हुए करंट लगने से मौत हो गई।
-13 जुलाई 2015 को सहजनवां थाना क्षेत्र के सिमर्दारी के राधेश्याम(45) पुत्र रामसमझु और बरपा देवी पत्नी राधेश्याम की शटर में करंट उतरने के कारण मौत हो गई।
- 12 जुलाई 2015 को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम कॉलोनी की आकांक्षा सिंह(27) पत्नी राजन सिंह की घर के टोटी में करंट उतरने से मौत हुई।
- 8 जुलाई 2015 को रसूलपुर में एक ट्रांसफॉर्मर की जाली में करंट दौड़ गया। इसकी चपेट में आई एक गाय की मौके पर मौत।
- जुलाई 2013 में रेती पुल के पास पोल में करंट उतरने से 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।