गोरखपुर (ब्यूरो)। 42वें कॉन्वोकेशन के लिए एमए फाइन आट्र्स के अभिषेक जायसवाल का लोगो सेलेक्ट किया गया। दीये जैसे आकार में बने इस लोगो में यूनिवर्सिटी के लोगो के साथ ही नैक ए प्लस प्लस और 3.78 सीजीपीए भी दर्शाया गया है। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, अनुश्रवण समिति की संयोजक प्रो। नंदिता सिंह, लोगो समिति की समन्वयक प्रो। सुधा यादव मौजूद रहीं।
स्पेशल गेस्ट के नाम पर सहमति
वीसी प्रो। टंडन की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्पेशल गेस्ट्स और मेडल विनर्स के नाम पर सहमति बनी। शनिवार को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में इसपर सहमति ली जाएगी। कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं, स्पेशल गेस्ट के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी ने किया। इसमें एकेडमिक काउंसिल के सभी मेंबर्स मौजूद रहे।
वीसी ने कार्यक्रम स्थल का इंस्पेक्शन
वीसी प्रो। पूनम टंडन ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन और गेस्ट हाउस का सुबह 11 बजे निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कोऑर्डिनेटर्स और अधिकारियों को दीक्षा भवन, कुलाधिपति वाटिका और पूरे कैंपस में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। डीए कृष्णा करुणेश भी समारोह स्थल पर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। शाम 5.30 बजे एक बार फिर दीक्षा भवन निरीक्षण के लिए गईं और सभी समन्वयक एवं अधिकारियों को कार्यो को युद्ध स्तर पर फुल ड्रेस रिहल्सल तक पूरा करने को निर्देशित किया।
कोऑर्डिनेटर्स के साथ समीक्षा बैठक
वीसी ने शाम 4 बजे दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि सभी निमंत्रण पत्र तैयार है। साफ-सफाई की प्रकिया युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा आदि की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
स्टूडेंट्स के लिए फ्री होगा जिम
कॉन्वोकेशन के दिन क्रीड़ा परिषद भवन में बने फिटनेस सेंटर का लोकार्पण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। नैक मूल्यांकन के टाइम इस जिम के इक्वीप्मेंट्स आ गए थे लेकिन इसे खोला नहीं गया। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि इस फिटनेस सेंटर में ट्रेनिंग के लिए सभी लेटेस्ट इक्वीप्मेंट्स हैं। लोकार्पण के बाद इसे स्टूडेंट्स के लिए खोल दिया जाएगा। उनके लिए यह फ्री ऑफ कॉस्ट होगा। जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।