GORAKHPUR: डीडीयू संतकबीर हॉस्टल में हास्टलर्स के रिन्यूवल और न्यू एलॉटमेंट प्रोसेज चल रहे हैं। रूम नंबर भ्म् एमए (अर्थशास्त्र) फर्स्ट इयर में पढ़ने वाले अरविंद कुमार यादव को एलॉट किया गया है। लेकिन अरविंद के रूम में पहले से किसी अवैध हॉस्टलर ने अपना ताला लगा रखा था। इसी बात पर अरविंद थर्सडे को दलबल के साथ ताला खुलवाने हास्टल पहुंच गया, लेकिन मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर, सीओ कैंट अतुल सोनकर व कैंट इंस्पेक्टर विजय राज सिंह ने मामले को टेकओवर कर लिया। जब कैंट पुलिस ने अवैध हॉस्टलर के बारे में वॉर्डेन और सुप्रीटेंडेंट से जानकारी मांगी तो सबने टालमटोल शुरू कर दिया। सुप्रीटेंडेंट डॉ। एके दीक्षित ने बताया कि रूम नंबर भ्म् अरविंद कुमार यादव के नाम से एलॉट किया गया है। लेकिन किसी अवैध हास्टलर ने अपना ताला लगा रखा था, जिसे तोड़वा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक क्ब्8 रूम में 90 रूम को एलॉट किया जा चुका है, बाकी के भ्8 रूम अभी एलॉट करना बाकी है। इस मामले में चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पाण्डेय ने बताया कि किसी भी अवैध हॉस्टलर को रूम में ताला लगाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए वॉर्डेन और सुप्रिटेंडेंट के रिपोर्ट पर उस हॉस्टलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।