- युवक ने कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग का दिया था साथ

SARAHRI: चिलुआताल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव निवासी युवक को कच्ची कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग का साथ देना महंगा पड़ा। कारोबारी पहले तो उसे धमकी देते रहे। रोपाई के लिए खेत में डाले गए बेहन को नष्ट कर डाला। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।

4 दिन पहले हुई थी कार्रवाई

18 जून को आबकारी विभाग ने थाना क्षेत्र के करहिया टोले में छापेमारी की थी। गांव के वीरेंद्र पुत्र सीताराम ने भी विभाग के साथ मिलकर भट्ठियों को तोड़ा था। इसके बाद से कच्ची कारोबारी उसे धमकी दे रहे थे। आरोप है कि बुधवार की रात में गांव के ही रामकेवल पुत्र बृजलाल, विनोद जायसवाल पुत्र मोतीलाल, रामअचल पुत्र कन्हाई ने मिलकर खेत में लगा बेहन नष्ट कर दिया।

पूरे जिले में कच्ची बिकती है। मैं क्या करूं? इसके लिए आबकारी विभाग बना है। मैं एक बार कार्रवाई के लिए गया था। मुझे और भी तो काम है। वैसे हल्का सिपाही को जांच के लिए दिया हूं।

- राम विलास यादव, थाना प्रभारी, चिलुआताल