- सिटी के कई एरियाज में हुए छोटे-छोटे फॉल्ट

GORAKHPUR : बिजली कटौती के विरोध में पब्लिक सड़क पर उतरने लगी है। शनिवार दोपहर 3 बजे बरहुआं में फॉल्ट हो जाने के कारण रुस्तमपुर सब स्टेशन से जुड़े 10 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक रोस्टरिंग हुई, उसके बाद बीच में लगभग 1 घंटे के लिए बिजली आई। लगभग 3 बजे अचानक बरहुआं में जंफर उड़ गया। जिसके कारण फिर पूरे एरिया की बिजली गुल हो गई। रात 8 बजे तक बेतियाहाता में सैकड़ों की संख्या में पब्लिक सड़क पर उतर गई और चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर पब्लिक हटी। करीब 8.45 बजे आजाद चौक ढाले के पास पब्लिक ने लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। रात 9 बजे जब बिजली सप्लाई चालू हुई तो पब्लिक ने रास्ता छोड़ा।

होता रहता है हंगामा

इस साल के रिकार्ड पर नजर डालें तो फॉल्ट को लेकर सबसे अधिक बवाल शाहपुर सब स्टेशन पर हुआ है। 7 जून को सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बिजली गुल हो गई। शाम 7 बजे पब्लिक ने हंगामा किया और सब स्टेशन के सामने चक्का जाम कर दिया। इसी तरह 11 जुलाई को भी इसी तरह सुबह 9 बजे शाहपुर सब स्टेशन को बिजली सप्लाई करने वाले मेन लाइन में फॉल्ट हो गया। बिजली कटौती को लेकर रात 8 बजे सबसे पहले मानस चौराहे पर हंगामा हुआ, उसके एक घंटे बाद 9 बजे शाहपुर सब स्टेशन पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने इस जाम को खत्म कराया ही था कि घासीकटरा में पब्लिक सड़क पर उतर आई। फिर पब्लिक ने असुरन चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस के लाठियां भांजने पर रात 11.30 बजे के बाद बिजली सप्लाई चालू हो पाई।

बिजली तो बीमार बनाने लगी है। आज इतनी अधिक गर्मी थी। शाम को ऑफिस से निकलने के बाद सीधे घर पहुंचा तो सोचा आराम करूंगा, लेकिन बिजली न होने के कारण दर्द और बढ़ गया।

दीपक सिंह, रेजीडेंट

दोपहर से ही घर में पानी खत्म है। बिजली वालों को फोन करने पर एक ही बात कह रहे हैं कि एक घंटे में आ जाएगी, लेकिन अभी तक बिजली नहीं सही हुई है।

सुषमा त्रिपाठी, हाउस वाइफ

दोपहर को रोस्टरिंग के बाद बिजली सप्लाई चालू हुई कि अचानक बरहुआं में जंफर फट गया। जिसके कारण रुस्तमपुर सब स्टेशन की बिजली रात 9 बजे तक गुल रही। जिसके कारण पब्लिक ने कई जगह हंगामा कर दिया।

प्रमोद जायसवाल, एसडीओ रुस्तमपुर