- शहर के कई एरिया में दिन भर हुई आंख मिचौली

GORAKHPUR: शहर में लोकल फॉल्ट का दौर अब शुरू हो चुका है। आए दिन कही न कहीं फॉल्ट होने से घरों में अंधेरा छा जा रहा है और लोगों को बिजली और पानी की दिक्कत से दो-चार होना पड़ रहा है। रविवार को शहर के लगभग आधा दर्जन मोहल्लों के लोगों की छुट्टी बिजली ने खराब कर दी। बिजली गुल से लोगों को परेशानी तो हुई ही साथ ही छुट्टी होने के कारण कई महत्वपूर्ण घरेलू कार्य भी प्रभावित हो गए।

कई कारणों से हुआ अंधेरा

रानीडीहा में शनिवार की शाम आई आंधी के बाद से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई। सुबह 7 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। उसके बाद इस एरिया में बिजली तीन घंटे बाद सुबह 10 बजे आई। वहीं सेमरा में तार टूटकर गिर गया, जिसे सही करने में चार घंटे बिजली बाधित रही, जबकि दुर्गाबाड़ी एरिया बिना सूचना के मरम्मत कार्य कराना शुरू कर दिया, जिसके कारण लोगों को पूरे दिन बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ा। इसके कारण दुर्गाबाड़ी, अंधियारीबाग, अलीनगर, तिवारीपुर आंशिक एरिया के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।