- सिटी में अंधाधुंध कटौती से बढ़ी पब्लिक की परेशानी

- रूटीन कटौती और फॉल्ट के कारण सिटी में 7 से 8 घंटे हो रही कटौती

GORAKHPUR:

सिटी में बिजली कटौती लगातार बढ़ती जा रही है। पारे से साथ कट रही बिजली के कारण लोगों में भी अब गुस्सा भरने लगा है। स्थिति यह है कि सिटी में 4 घंटे रूटीन कटौती हो रही है तो 2 से 3 घंटे लोकल फॉॅल्ट के नाम पर बिजली गुल हो जा रही है। डेली किसी किसी एक सब स्टेशन की बिजली गुल हो रही है। लगातार कट रही बिजली को लेकर गोरखपुर के सामाजिक संगठन भी प्रदर्शन करने लगे हैं।

डेली एक सब स्टेशन की गुल हो रही बिजली

दो दिन में हुए फॉल्ट के आंकड़ों पर नजर डाले तो डेली एक सब स्टेशन फॉल्ट की चपेट में आ रहा हैं। थर्सडे नाइट शाहपुर सब स्टेशन फॉल्ट के चपेट में रहा तो फ्राइडे की नाइट टाउनहाल सब स्टेशन में फाल्ट हो गया। टाउनहाल सब स्टेशन पर फाल्ट होने के कारण मियां बाजार, छोटेकाजीपुर, अलहदादपुर और टाउनहाल के 10 हजार से अधिक कंज्यूमर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया। टाउनहाल सब स्टेशन के जेई अनूप पांडेय ने बताया कि रात 10.20 बजे रूटीन कटौती के बाद बिजली सप्लाई चालू होने के 5 मिनट बाद यूनिवर्सिटी से टाउनहाल सब स्टेशन तक आने वाले फीडर का फ्यूज उड़ गया। जिसके कारण टाउनहाल फीडर से जुड़े एरिया में शाम 8 बजे से रात 1.30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। वहीं मोहद्दीपुर में 11 हजार वोल्ट की लाइन में आई खराबी के कारण सिटी के कई एरिया में बिजली गुल रही।

मेयर ने चीफ इंजीनियर को लिखा पत्र

मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर सिटी में भयंकर कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। मेयर ने पत्र में लिखा है कि सिटी में रूटीन कटौती और लोकल फॉल्ट के कारण इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं, वहीं लो वोल्टेज के कारण सिटी के अधिकांश ट्यूबवेल चल नहीं पा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को पानी की भी प्रॉब्लम होने लगी है। इसलिए बिजली सप्लाई सुचारू करें।