- बिछिया एरिया कटने से शाहपुर सब स्टेशन से भी कम होगा लोड
- बिछिया के 30 हजार पब्लिक को मिलनी शुरू हुई राहत
GORAKHPUR: बिछिया एरिया के 30 हजार बाशिंदों को इस गर्मी बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें न तो लो वोल्टेज की प्रॉब्लम से दो-चार होना पड़ेगा और न ही सारी रात अंधेरे में ही काटनी होगी। लगातार ओवरलोडिंग की समस्या झेल रहे शाहपुर सब स्टेशन को भी निजात मिल जाएगी। इसके लिए विभाग ने बिछिया की बिजली सप्लाई को शाहपुर से काटकर अब मोहद्दीपुर सब स्टेशन से जोड़ दिया है। अब इस एरिया के लोगों को कटौती की जानकारी लेने के लिए भी शाहपुर की जगह मोहद्दीपुर सब स्टेशन पर फोन लगाना पड़ेगा।
50 हजार लोगों को मिलेगी राहत
अभी तक शहर के बिछिया एरिया में सबसे अधिक लो-वोल्टेज की प्रॉब्लम थी और यही सबसे ज्यादा लोकल फॉल्ट होते थे। इसकी वजह यह थी कि यहां अभी तक शाहपुर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जा रही थी। इतनी अधिक दूरी से बिजली सप्लाई होने के कारण यहां लो वोल्टेज की प्रॉब्लम पूरे साल भर बनी रहती थी। वहीं लोकल फॉल्ट भी सबसे अधिक होते थे। इस एरिया की बिजली मोहद्दीपुर से जुड़ जाने के कारण शाहपुर सब स्टेशन को भी राहत मिलेगी। ऐसा इसलिए कि बिछिया 30 हजार कनेक्शन शिफ्ट कर दिए गए हैं, जिससे बिछिया को बोझ तो कम होगा ही साथ ही शाहपुर के 20 हजार कंज्यूमर्स की भी दिक्कतें दूर हो जाएगी।
लोकल फॉल्ट हो तो करें कंप्लेन
बिछिया के नागरिक अब अपने एरिया के बिजली कटौती होने पर या लोकल फॉल्ट होने पर शाहपुर सब स्टेशन के मोबाइल नंबर की जगह मोहद्दीपुर सब स्टेशन के मोबाइल नंबर 9453047867 नंबर पर कंप्लेन करेंगे।
शाहपुर सब स्टेशन के ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम को देखते हुए बिछिया एरिया को मोहद्दीपुर सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है। अब पब्लिक को अपने एरिया के लोकल फॉल्ट या किसी बिजली कटौती की जानकारी के लिए मोहद्दीपुर सब स्टेशन पर फोन करना होगा।
हेमंत सिंह, एसडीओ, मोहद्दीपुर