गोरखपुर (ब्यूरो)। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्य नियंता ने तत्काल जिम्मेदारों से बात कर जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र माने और वापस गए।

50 स्टूडेंट्स का आया है बैकपेपर

एलएलबी के पुराने पैटर्न से प्रोन्नत 50 छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर में बैंक पेपर आया था। उनकी जुलाई माह में छठे सेमेस्टर की परीक्षा होने के बाद भी बैक पेपर की कापी न जांची जाने के कारण परीक्षाफल अभी तक घोषित नहीं हुआ है। दोपहर को जब कुलपति कार्यालय के बाहर विद्यार्थियों का गुस्सा फूटा तो मौके पर पहुंचे मुख्य नियंता डॉ। सत्यपाल ङ्क्षसह ने उन्हें समझाकर शांत कराया।

नहीं भर पा रहे हैं फॉर्म

छात्रों कहना है कि उन्होंने 15 दिन पहले भी परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन उस पर गोवि प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से वह आल इंडिया बार कौंसिल के निकले फार्म नहीं भर पा रहे हैं। छात्रों की नाराजगी देख नियंता ने परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य जिम्मेदारों से बात की। इसके बाद दो से तीन दिन में परीक्षा परिणाम घोषित कराने का आश्वासन दिया।