- होली पर शांति बनाए रखने के लिए एसपीआरए ने अपील संग दी चेतावनी
GAGHA/MAJHGAWA: होली पर शांति बनाए रखने के लिए एसपीआरए ब्रजेश सिंह मंगलवार को अपील भी की और चेतावनी भी दी। गगहा थाने में पीस कमेटी की बैठक में एसपीआरए ने कहा कि सभी से प्रार्थना है कि त्योहार को शांतिपूर्वक मिलजुलकर मनाएं। साथ ही हिदायत भी दी कि त्योहार में किसी ने खलल डाला तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नशे से रहें दूर
एसपीआरए ने कहा कि शराब झगड़ा-झंझट की जड़ है। त्योहार पर नशे से दूर रहें। उन्होंने ईट भट्ठा संचालकों को चेतावनी दी कि यदि उनके यहां कच्ची बनती पाई गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपीआरए ने सभी पुलिस अधिकारियों से होली को लेकर मुस्तैद रहने को कहा। इस मौके पर मौजूद एसपीआरए ने सभी को होली की शुभकामना दी।
किया सहयोग का वादा
पीस कमेटी की बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने शांति बनाए रखने में सहयोग का वादा किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि माहौल बिगड़ने न दें। इस अवसर पर बांसगांव सीओ राधेश्याम राय, गगहा थाना प्रभारी गिरजेश तिवारी, बालेंदु ओझा, संजीव राय, गुड्डू सिंह, भरदुल पासवान, इलियास खान, राजेश सिंह, योगेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।