गोरखपुर (ब्यूरो)। बिजली निगम के मुताबिक पुराने वाले जंपर 350 एम्पियर की क्षमता के थे। इन्हें बदलकर 500 एम्पियर कर दिया गया है। अभी इन लाइनों पर अधिक विद्युत क्षमता का लोड होने की वजह से फाल्ट नहीं होगा। साथ ही हाईटेंशन लाइन को इसी एम्पियर की क्षमता पर आंका जाता है। 250 वाट में एक एम्पियर होता है। ऐसे ही जब 33 हजार या इससे अधिक हाईटेंशन लाइन बरहुआ से शहरी बिजलीघर तक आएगी तो एम्पियर बढ़ जाने से उसकी धारा जंपर में व्यवस्थित तरीके से प्रवाहित होगी।

पहले थी क्षमता कम इसलिए होते थे फाल्ट

पहले, एंपियर की क्षमता कम होने और धारा अधिक होने से जंपर में फाल्ट हो जाता था। इससे बिजली सप्लाई गुल हो जाती थी। दरअसल, बरहुआं ट्रांसमिशन से तीन शहरी बिजलीघर तक आने वाली हाईटेंशन लाइन के बीच दो टावरों पर 12 जंपर बदले गए। इससे अब रानीबाग, रुस्तमपुर, लालडिग्गी और नार्मल बिजलीघर से जुड़े 30 हजार से अधिक घरों में पहले से बेहतर बिजली मिलेगी।

वर्जन

पुराने वाले जंपर 350 एम्पियर क्षमता के थे। इन्हें बदलकर 500 एम्पियर क्षमता कर दी गई है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अब शहर के लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर