- कभी तुर्कमानपुर में 70 प्रतिशत था लाइनलास

- जनवरी की रिपोर्ट में आधा हुआ तुर्कमानपुर का लाइनलास

GORAKHPUR: सिटी में बिजली चेकिंग अभियान का असर अब दिखने लगा है। इसलिए तो जिस एरिया में पूरे साल ओवरलोड के कारण लोकल फॉल्ट और लो वोल्टेज की प्रॉब्लम रहती थी, आज उन एरिया में न लोकल फाल्ट हो रहा है और न ही उस एरिया में लो वोल्टेज की प्रॉब्लम समाप्त हो गई है। लाइनलास के टॉप-भ् फीडर भी अब पास हो गए हैं। तुर्कमानपुर में लाइनलॉस 70 फीसदी से घटकर फ्भ् फीसदी हो गया है। वहीं तारामंडल और सिविल लाइंस फीडर की गिनती सबसे ज्यादा लाइनलॉस वाले फीडर में होने लगी है।

दूर हुई लो वोल्टेज की प्रॉब्लम

गीतावाटिका फीडर के घोसीपुरवां एरिया में शाम होते ही लो वोल्टेज की प्रॉब्लम शुरू हो जाती थी। इस दौरान गीतावाटिका फीडर पर बिजली चोरी को लेकर काफी लोग पकड़े जा चुके हैं। गीतावाटिका एरिया के एसडीओ वाईके चतुर्वेदी ने बताया कि चेकिंग के पहले एक तिहाई घरों में बिजली चोरी करके हीटर और एसी चलाया जा रहा था। चेकिंग के बाद सभी घरों में हीटर और एसी बंद हो गए हैं और मीटर चालू हो गए हैं। ऐसे में लोग बिजली बचाकर खर्च कर रहे हैं। यही वजह है कि घोसीपुरवां में लो वोल्टेज की प्रॉब्लम समाप्त हो गई है।

नहीं हुआ फॉल्ट

बिजली विभाग की चेकिंग अभियान का असर अब सिटी में दिखने लगा है। जिस एरिया में गर्मी बढ़ते ही ओवर लोड के कारण फॉल्ट होता था। कई बार तो सामान्य मौसम में भी इन एरिया में फॉल्ट हो जाता था, लेकिन पिछले दो सप्ताह पहले तुर्कमानपुर एरिया में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया था। काफी हंगामे के बाद किसी तरह चेकिंग हो गई। अब स्थिति यह है कि पिछले दो सप्ताह से तुर्कमानपुर में एक भी फॉल्ट नहीं हुआ है।

चेकिंग अभियान का लाभ गर्मी में पब्लिक को मिलेगा क्योंकि सिटी में जितनी बिजली सप्लाई होती थी, उसमें आधे बिजली का पैसा मिलता ही नहीं था। अब पैसा जितना मिलेगा बिजली उतनी ही अधिक दी जाएगी।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम