- भीषण गर्मी से गोरखपुराइट्स को मिली राहत
- दिनभर कड़ी धूप झेलने के बाद रिमझिम बारिश का युवाओं ने किया एंज्वाय
GORAKHPUR : बेतहाशा गर्मी से परेशान गोरखपुराइट्स की तबीयत बुधवार को शाम खिली-खिली नजर आई। दोपहर बाद महज 10 मिनट की बारिश की फुहार से लोगों की तबीयत खुश हो गई। युवाओं ने बारिश में भींगकर इसे एंज्वाय किया। दोपहर में 40 डि.से। रहा टेम्प्रेचर शाम में 25 डि.से। तक पहुंच गया। बारिश और हवा से मौसम सुहाना हुआ तो परिवार संग बच्चे भी घूमने के लिए बाहर निकल पड़े।
रात से दोपहर तक सांसत
मंगलवार शाम बारिश की हल्की फुहार से लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन रात में फिर उसम बढ़ गई। बुधवार को सुबह भी उमस ने पीछा नहीं छोड़ा। सुबह 8 बजे ही धूप इतनी सख्त हो गई मानों घर से बाहर निकलने से मना कर रही हो। तीखी धूप से आंखें चौधियां जा रही थीं और चेहरे पर जलन-सी महसूस हो रही थी। लिहाजा, लोग या तो घर से बाहर निकलने से बचते रहे या फिर चेहरा ढककर ही बाहर निकले।
बरसो रे मेघा
जैसे ही दोपहर बाद आसमान में काले मेघ नजर आए, लोग बारिश के लिए बेकरार हो उठे। कुछ ही देर में बारिश की फुहार शुरू हो गई। घर के बाहर कड़ी धूप और अंदर उमस से परेशान युवा बारिश में बाहर निकल पड़े। बाइक और पैदल बारिश में भींगते हुए इसे एंज्वाय किया। बारिश 10 मिनट तक ही रही लेकिन इसने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी।