गोरखपुर (ब्यूरो)।यह सेंटर कॉलेज के टीबी हॉस्पिटल के पास ही बनेगा। कुल 150 बेड वाला यह ट्रामा सेंटर लेवल वन का होगा। इसके लिए शासन की ओर से 10 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। कॉलेज के जो भवन इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं, उन्हें तोड़कर इस सेंटर को बनाया जाएगा।

क्रिटिकल केयर के 100 बेड

नया ट्रामा सेंटर दो हजार वर्ग मीटर में बनेगा। 150 बेड वाले इस सेंटर में 50 बेड आईसीयू के होंगे। जबकि, 100 बेड क्रिटिकल केयर के होंगे, जिन पर ऑक्सीजन, सक्शन और मॉनिटर की सुविधा होगी। पर्याप्त डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ ट्रामा सेंटर में सीटी स्कैन, एमआरआई, सी-आर्म, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीनें भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तैनाती भी की जाएगी।

पुराने ट्रामा सेंटर की हालत खराब

पुराने ट्रामा सेंटर में न डॉक्टर्स है और न ही जांच करने के लिए मशीनें हैं। इसकी हालत बेहद खराब है। ट्रामा सेंटर में आईसीयू को छोड़कर 30 बेड इमरजेंसी है। इनमें सर्जरी, आर्थो और पीओपी के 10-10 वार्ड शामिल है। पीओपी वार्ड में ऑपरेशन के बाद मरीजों को भर्ती किया जाता है। इसी वार्ड को 15 नंबर वार्ड भी कहा जाता है। जबकि, ट्रामा सेंटर में 10 बेड का आईसीयू है। इसमें केवल छह बेड पर ही वेंटीलेटर हैं। एक मशीन न होने से ट्रामा सेंटर आईसीयू में 9 बेड इस वक्त संचालित हैं। हर दिन 50 से 60 मरीज इलाज के लिए आते हैं।

मेडिकल कॉलेज में लेवल वन के ट्रामा सेंटर के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। कैंपस में पर्याप्त जमीन है। नया ट्रामा सेंटर बन जाने से मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द की कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज