GORAKHPUR:

विश्व पर्यावरण दिवस 2015 के मौके पर चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन मोहद्दीपुर स्थित व्ही पार्क में गमले में पौध रोपण करने का प्रॉसेस सिखाया गया। उद्यान विभाग के अधीक्षक डीके मिश्रा ने मौजूद लोगों को बताया कि पौध रोपण के लिए दो हिस्सा जैविक खाद, एक हिस्सा मिट्टी और एक हिस्सा बालू का मिक्चर तैयार कर पौधे के साथ गमले में लगाना चाहिए। पहला कदम, उद्यान विभाग, कृषि विभाग और अन्य स्थानीय संस्थाओं को संयोजन से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन के प्रोजेक्ट ऑफिसर गौतम गुप्ता ने बताया कि हर एजग्रुप के लोगों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। साथ ही जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने खोराबार बीज वितरण केंद्र में उत्पादकता वृद्धि सब्जेक्ट पर प्रोग्राम आयोजित कर किसानों को ट्रेनिंग दी।