- लगातार ट्रेंस में लग रही आग और शॉर्ट सर्किट के मद्देनजर रेलवे ने की पहल
- गोरखपुर जंक्शन पर फायर डिपार्टमेंट ने दी आग से निपटने की ट्रेनिंग
GORAKHPUR : हादसों से निपटने के लिए रेलवे इन दिनों हर प्वाइंट पर नजर बनाए हुए है। चाहे वह एक्सिडेंट हो या फिर ओवर शूटिंग, शॉर्ट सर्किट हो या फिर आगजनी। सभी से निपटने के लिए रेलवे न सिर्फ तैयार हो रहा है, बल्कि उन्होंने अपने एंप्लाइज को भी इसकी ट्रेनिंग देने की नई पहल की है। इस सीरीज में सैटर्डे को फायर फाइटिंग को लेकर गोरखपुर जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें मौजूद एंप्लाइज के साथ ही पैसेंजर्स को आग से बचने के साथ ही इसपर काबू पाने के टिप्स दिए गए।
रेलवे स्टेशन पर लगी क्लास
रेलवे ने स्टेशन पर ही फायर डिपार्टमेंट की हेल्प से ट्रेनिंग क्लास लगाई । इस दौरान फायर ऑफिसर सत्येंद्र पांडेय की टीम ने आग से बचने के लिए प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने रेलवे एंप्लाइज और पैसेंजर्स को आग से बचने की ट्रेनिंग दी और आग लगने के रीजन के साथ ही उनके बचाव के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि एडवर्स कंडीशन में बरती जाने वाली सावधानी और धैर्य रखने से नुकसान कम से कम होता है।
रेलवे ऑफिसर्स ने की प्लेटफॉर्म की सफाई
रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे प्लेटफॉर्म की सफाई की गई। इसमें सीनियर रेल ऑफिसर्स ने भी शामिल होते हुए प्लेटफॉर्म पर झाड़ू लगाया। इस दौरान रेलवे कला समिति के मेंबर्स ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर कल्चरल प्रोग्राम पेश किया। भोजपुरी फोक सिंगर राकेश श्रीवास्तव ने पैसेंजर्स को गीतों के माध्यम से बिना टिकट यात्रा के दुष्परिणाम, समपार फाटक पार करते वक्त बरती जाने वाली सावधानी के साथ ही जहरखुरानी से बचने और साफ-सफाई के महत्व से लोगों को अवेयर किया। इस दौरान बड़ी तादाद में रेलवे ऑफिसर्स, एंप्लाइज और पैसेंजर्स मौजूद रहे।