- स्टेट लेवल अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट

- आज से शुरू होगा टूर्नामेंट का नॉकआउट राउंड

- लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, कानपुर, बरेली, आजमगढ़, मेरठ और मेजबान गोरखपुर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

GORAKHPUR : स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर की भिड़ंत मेरठ से होगी। रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पांचवें दिन वेंस्डे को लीग राउंड खत्म हो गया। लीग मैच में परफॉर्मेस के आधार पर गोरखपुर, मेरठ के अलावा लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, कानपुर, बरेली और आजमगढ़ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। यह टूर्नामेंट उप्र फुटबाल संघ और खेल निदेशालय उप्र की ओर से आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट के आधार पर यूपी टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। सेलेक्टेड टीम नेशनल लेवल फुटबाल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेगी।

मेरठ ने इलाहाबाद को भ्-0 से पीटा

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पांचवें दिन म् मैच खेले गए। पहला मुकाबला फैजाबाद और विंध्याचल के बीच हुआ जिसमें फैजाबाद ने विंध्याचल को ब्-0 से हरा दिया। फैजाबाद की ओर से संजय ने दो, कौशल और शिवम ने एक-एक गोल किया। दूसरा मुकाबला मुरादाबाद और देवीपाटन के बीच हुआ। जिसमें मुरादाबाद ने ख्-0 से मैच जीत लिया। मुरादाबाद की ओर से अहमद हसन और मो। अरीब ने गोल किया। तीसरे मैच में नोएडा ने झांसी को ख्-0 से हरा दिया। नोएडा की ओर से प्रबल कुमार ने दोनों गोल किए। चौथे मुकाबले में आजमगढ़ ने बस्ती को फ्-क् से हराया। आजमगढ़ की ओर से मो वकार ने हैट्रिक लगाई। पांचवें मुकाबले में अलीगढ़ ने कानपुर को ख्-क् से हराया। अलीगढ़ की ओर से प्रकाश और चेतन ने गोल किया। दिन का लास्ट मैच मेरठ और इलाहाबाद के बीच हुआ। जिसमें मेरठ ने इलाहाबाद को भ्-0 से करारी मात दी। मेरठ की ओर से पवन ने दो, प्रीतम ने एक, रितिक ने एक और जुबेर ने एक गोल किया।

वाराणसी से भिड़ेगा कानपुर

रीजनल स्पो‌र्ट्स अफसर और टूर्नामेंट के आयोजक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि थर्सडे से टूर्नामेंट का नॉकआउट राउंड शुरू होगा। क्वार्टर फाइनल में पहली भिड़ंत लखनऊ और फैजाबाद के बीच होगी। दूसरा क्वार्टर फाइनल वाराणसी और कानपुर के बीच होगा। तीसरे में बरेली से आजमगढ़ भिड़ेगा। चौथा मुकाबला मेजबान गोरखपुर और मेरठ के बीच होगा। सभी क्वार्टर फाइनल मैच थर्सडे को खेले जाएंगे।